*अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: अस्सी वर्ष और अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित*
बीकानेर, 30 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में 80 वर्ष और इससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में प्रातः 11:15 बजे से होगा। वहीं सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को बूथ स्तर तक यह कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार का प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। बूथ स्तर का कार्यक्रम पंचायत भवन अथवा स्कूल भवन में आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर, पटवारी, शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
0 Comments
write views