Type Here to Get Search Results !

तुम अगर साथ देने का वादा करो महेन्द्र कपूर जी के सदाबहार गीत गाकर स्वरांजलि दी






*खबरों में बीकानेर*













*खबरों में बीकानेर*

तुम अगर साथ देने का वादा करो
महेन्द्र कपूर जी के सदाबहार गीत गाकर स्वरांजलि दी        

  
अजमेर। 
इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने गाते रहो मुस्कुराते रहो हंसाते रहो की अनूठी पहल और मिले सुर मेरा तुम्हारा की कड़ी में महेन्द्र कपूर जी के सदाबहार गीत गाकर उन्हें स्वरांजलि दी । 

बी के कॉल स्थित क्रेजी म्यूजिक स्टूडियो में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में सदस्यों ने सदाबहार देवानन्द के शताब्दी जन्म दिन पर भी गीत गाकर याद किया । जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉ दीपा थदानी, महासचिव कुंज बिहारी लाल, उपाध्यक्ष कमरजहां जी ने मां सरस्वती व महेंद्र कपूर जी के चित्र को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  



             संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक गणेश चौधरी , रेवेन्यू बोर्ड के मुख्य अंकेक्षक श्याम पारीक, सेल्स टैक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राकेश पारीक इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे ।

 महासचिव कुंज बिहारी के साथ श्रीमती ऊषा मित्तल वरिष्ठ सदस्य, रश्मि मिश्रा सांस्कृतिक सहप्रभारी और लता लखियानी मीडिया प्रभारी ने संपूर्ण व्यवस्था संभाली ‌। विजय कुमार शर्मा ने संचालन बखूबी किया। 


            गोपेन्द्र सिंह राठौड़ प्रचार प्रसार सह प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया उपस्थित सदस्यों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। आयोजक और अतिथियों के अलावा शकील खान,उषा मित्तल,नीरज मिश्रा, वंदना मिश्रा, राकेश गौड, अनूप गौड़,कमल शर्मा, कुमकुम जैन,श्याम पारीक, अर्चना पारीक, गणेश चौधरी, रानी चौधरी, राजेश टेकचंदानी, लक्ष्मण हरजानी, प्रकाश जेठरा, दीपक भार्गव, डॉ अभिषेक माथुर, शरद शर्मा, रीतू मोतियानी, कमल शर्मा, लता शर्मा, आजाद अपूर्वा, विजय हलदानीया , मीना कंजानी, मनीष कोठारी, जेकलीन, अशोक दरयानी, नरेश रतनानी व रजनीश रोहिल्ला ने समां बांध दिया । 


चर्चित गीतों में जिन्हें विशेष स्नेह मिला - तेरे प्यार की तमन्ना, दिल की ये आरजू, तुम अगर साथ देने का वादा करो, इक धुंध से आना है, भारत का रहने वाला हूं, तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना, बीते हुए लम्हों की कसक, मेरा मन तेरा प्यासा, पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, मेरा सामान मुझे लौटा दो आदि रहे । अंत में सामूहिक गीत यारा दिलदारा मेरा दिल करता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ‌।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies