65 किलो वजनी कावड़ लेकर पैदल सियाणा धाम यात्रा पर कलकत्ता निवासी गोवर्धन छंगाणी रवाना हुए,
बीकानेर।
लक्ष्मीनाथ घाटी बंदा साहब जैन मंदिर क्षेत्र से 65 किलो वजनी कावड़ लेकर पैदल सियाणा धाम यात्रा पर कलकत्ता निवासी गोवर्धन छंगाणी जयकारों के साथ रवाना हुए।
कावड़ में अनेक द्रव्य पदार्थ जड़ी बूटियों से युक्त जल भरकर बाबा भैरवनाथ के अभिषेक करेंगे । शहर में अमन चैन भाईचारा और पूरे लोग स्वस्थ रहे उसी की कामना को लेकर अनेक दरवेश द्रव्यों से युक्त कावड़ लेकर हुए रवाना।
0 Comments
write views