Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सदाबहार हीरो देवआनंद की 100वीं जयंती मनाएगा बीकानेर, फ्लेक्स बैनर का विमोचन किया






*खबरों में बीकानेर*











*खबरों में बीकानेर*

सदाबहार हीरो देवआनंद की 100वीं जयंती मनाएगा बीकानेर, फ्लेक्स बैनर का विमोचन किया

29 सितम्बर को टाऊन हॉल में होने वाले कार्यक्रम एक शाम देव आनंद के नाम के फ्लेक्स बैनर का विमोचन किया 

बीकानेर 
अमन कला केंद्र द्वारा प्रस्तावित 29 सितम्बर को टाऊन हॉल बीकानेर में शाम 7 बजे होने वाले कार्यक्रम फिल्म अभिनेता देव आनंद के 100 वीं जयंती जन्मदिन के अवसर पर एक शाम देव आनंद के नाम कार्यक्रम के फ्लेक्स बैनर का विमोचन रतन बिहारी पार्क में किया गया। 

संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर समाजसेवी एन डी रंगा राम रतन भादू मो सदीक चौहान अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी ललित शर्मा आशिक अली सुनील कुमार अनवर अजमेरी सिराजू दिन खोखर सैयद अख्तर अली नंदू भाई दर्शन सिंह लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित सहित अनेक संगीत प्रेमी मौजूद थे। 

याद रहे यह आयोजन 29 सितंबर को टाउन हॉल में शाम 7:00 बजे देव आनंद की 100 वीं जयंती पर आयोजित किया जाएगा। 
 


Post a Comment

0 Comments