Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
कांग्रेस के पंजे को लेकर ये क्या कह गए पीएम मोदी... जानिए
बीकानेर । पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 24000 करोड़ रुपए की सौगात दी और बीकानेर में योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को नौरंगदेसर में संबोधित किया। अपने संबोधन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता तक राजस्थान में ना पहुंचने की बात कही तब उन्होंने कांग्रेस के पंजे को लेकर कहा वह झपट्टा मार लेता है।
लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के बाद पीएम मोदी नौरंगदेसर में बरसती फुहारों से भीगी विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा में लोग पांडाल में तो खचाखच ही थे बाहर रेतीले धोरों पर भी दूर-दर तक बैठे लोगों ने पीएम मोदी का उद्बोधन उत्साह से सुना।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बीकानेर के रसगुल्ले की मिठास से की। तारीफ में कहा - बीकानेर का नाम देश में कही भी सुनें - मुंह में पानी आ जाता है। यहां के रसगुल्ले की मिठास पूरी दुनिया में फेमस है।
सावन बीकानेर
उन्होंने कहा मुझे सावन के महीने में आने का सौभाग्य मिला है। इंद्रदेव के साथ मां करणी का आर्शिवाद भी हम पर बना हुआ है। इससे पहले मोदी के मंच पर पहुंचते ही उत्साही लोगों ने मोदी..मोदी के नारे से समूचा माहौल गुंजायमान कर दिया।
राजस्थान में मौसम और कांग्रेस का पारा
जनसभा में उन्होने चुटकीले अंदाज में राजस्थान की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में इस बार मौसम का नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के खिलाफ गहलोत सरकार का पारा चढ़ा हुआ है। पीएम मोदी ने एकबारगी जनसभा में मौजूद लोगों से मानो सीधा संवाद ही करते इशारे कर कहा - आप लोगों का प्यार सिर माथे पर लेकिन आप और आगे आने का कष्ट ना करें। इसके बाद उन्होंने फिर इशारों इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा और अपने अंदाज में कहा कि जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी चढ़ते और उतरते भी वक्त नहीं लगता है ।
मोदी ने कहा- हम दिल्ली से योजनाओं का पैसा भेजते हैं, यहां कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है। कांग्रेस सरकार ने चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है।
सरकारी बंगलों से शिफ्ट होने लगे हैं मंत्री-विधायक
पीएम मोदी ने राजस्थान की सत्ता में उपजे हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि राजस्थान की सत्ता के कुछ मंत्री-विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं।
राजस्थान ने एक्सप्रेस-वे में मारी डबल सेंचुरी
जनसभा से पहले पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे और 24300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान ने एक्सप्रेस-वे के मामले में डबल सेंचुरी मारी है। इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दौसा में सौगात मिल चुकी है। आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे
की सौगात मिली। उन्होने कहा कि राजस्थान में विकास के तेज रफ्तार से बढऩे की ताकत है। इसलिए हम यहां रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं। यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए हम यहां कने-िक्टविटी को सुगम बना रहे हैं। यह कॉरिडोर राजस्थान को हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा।
0 Comments
write views