Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

डॉ. देवीप्रसाद गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर शब्दांजलि 9 जुलाई को










Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 

 🚩🚩🚩🚩🚩

औरों से हटकर सबसे मिलकर 
© खबरों में बीकानेर 

 https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999





🌞:


खबरों में बीकानेर


*प्रसादौत, बीकानेर*
*भारतीय ज्ञान परंपरा, संधान के लिए समर्पित संस्था*

डॉ. देवीप्रसाद गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर शब्दांजलि 9 जुलाई को

बीकानेर 4 जुलाई, 23
 हिन्दी के महान् विद्वान, चिंतक, शोधकर्ता एवं ख्यातनाम शिक्षाविद् कीर्तिशेष डॉ. देवीप्रसाद गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें नमन एवं स्मरण करते हुए आगामी 9 जुलाई 2023 वार रविवार को सांय 5ः30 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह ओडिटोरियम में प्रसादौत संस्थान, बीकानेर द्वारा शब्दांजलि का आयोजन किया जाएगा।

 संस्था की प्रतिनिधि डॉ. कामिनी गुप्त ने बताया कि डॉ. देवी प्रसाद गुप्त को समर्पित इस शब्दांजलि आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सरल विसारद करेंगे एवं मुख्य अतिथि इतिहासविद् डॉ. शिवकुमार भनोत होंगे। इस अवसर पर डॉ. गुप्त के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रेणुका व्यास पत्रवाचन करेगी।


 डॉ देव प्रसाद गुप्त साहित्य, शिक्षा एवं संस्कृति की त्रिवेणी थे। आपने जीवन पर्यन्त शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किए। 

वहीं आपके सानिध्य में नगर ही नहीं देश प्रदेश की अनेक ऐसे शोधार्थी है जिन्होंने आपके मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य कर शोधकर्म को ऊचाईयां प्रदान की। इसी तरह डॉ. गुप्त अध्यात्म के क्षेत्र में भी अपनी गहरी रूचि एवं पकड़ रखते थे।

 ऐसी महान् विभूति को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए नगर के विभिन्न कला अनुशासनों के गणमान्य अपनी सहभागिता इस आयोजन में निभाएंगे।


Post a Comment

0 Comments