Type Here to Get Search Results !

ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को मिली 42 नवीन पटवार मण्डल










Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 

 🚩🚩🚩🚩🚩

औरों से हटकर सबसे मिलकर 
© खबरों में बीकानेर 

 https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999





🌞:


खबरों में बीकानेर


*ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को मिली 42 नवीन पटवार मण्डल*


बीकानेर, 07 जुलाई। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 42 नये पटवार मण्डल बने है। राजस्व विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा इस सम्बंध में स्वीकृति जारी कर दिये गये है।
श्रीकोलायत क्षेत्र में पटवार मण्डलों की संख्या 59 से बढ़कर 101हो गई है।
 ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूर्व में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 59 पटवार मण्डल थे। अब नव सृजित 42 पटवार मण्डल की स्वीकृति से यह बढ़कर 101 हो गये है। भाटी के अनुसार पटवार मण्डल मेघासर, बच्छासर, स्वरूपदेसर, सुरधना चौहानान, गीगासर, मढ़, चक विजयसिंहपुरा, नाईयों की बस्ती, रणधीसर, गोविन्दसर, रावनेरी, पैथड़ों की ढाणी, शिम्भू का भूर्ज, देवड़ो की ढाणी, लम्माणा भाटियान, नैणिया, नान्दड़ा, खारिया पातावतान, टोकला, बज्जू तेजपुरा, 6/8 ए.एम. संतोषनगर, बीकमपुर ‘‘बी’’, ग्रांधी, गौडू ‘‘बी’’, फूलासर बड़ा, फूलासर छोटा, चारणवाला ‘‘बी’’, मोडायत, बांगड़सर ‘‘बी’’, बिकेन्द्री, कांधरली, बिजेरी, गुलामवाला, रणजीतपुरा ‘‘बी’’, फत्तूवाला, रावलोतान का तला, अखूसर, भूरासर, छीला कश्मीर, मेहताबपुरा, कोलासर पश्चिम, मेडी का मगरा के नव सृजन आदेश जारी हो गये हैं। 
मंत्री भाटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त किया। ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि इससे भू-राजस्व सम्बंधी कार्यो के निष्पादन में क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या दूर हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में पटवार मण्डलों की संख्या में वृद्धि के लिए प्रयासरत थे। इससे भू-राजस्व सम्बंधी कार्यो में आमजन को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी व पटवार मण्डलों का कार्यभार भी कम होगा। वर्तमान में एक साथ 42 नये पटवार मण्डलों का सृजन महत्त्वपूर्ण निर्णय है, इन पटवार मण्डलों में कार्यरम्भ होने से आमजन का कार्य समय पर पूरा हो सकेगा। क्षेत्रवासियों ने इसके लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies