Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सीए दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छ भारत के लिए एक कदम









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

सीए दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छ भारत के लिए एक कदम  

ऑवर फॉर नेशन , CA सदस्यों एवं छात्रों का सयुंक्त सफाई अभियान 


बीकानेर 
1 जुलाई को मनाये जाने वाले CA दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर ब्रांच के CA सदस्य एवं छात्रों ने टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ मिलकर वृद्जन भ्रमण पथ पर सफाई अभियान चलाया .सुबह 7 बजे शुरू हुए अभियान से एक ट्राली भर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया है .छात्रों ने बड़े उत्साह से सफाई अभियान में श्रमदान किया .CA सुधीश शर्मा ने सभी को पिछले 7 वर्षो से लगातार हर रविवार चलने वाले सफाई अभियान का मूल मन्त्र बताया। 



  स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ भारत मिशन के नाम से ही जाना जाता है। जिसका उद्धेश्य भारत कि आधारभूत संरचनाओं, सड़़को, नदियों व गलियों को साफ सुथरा रखना है। यह हमारे व्यक्तिगत जीवन के लिए ही नहीं बल्कि हमारे देश कि गरिमा, प्रगति एवं स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।

 इसी उदेश्य से आज दि इंस्ट्ीट्यूट आॅफ चार्टड एकाउन्टेन्टस आॅफ इंण्डिया बीकानेर बा्रंच के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया दि इंस्ट्ीट्यूट आॅफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस को  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदीजी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का बा्रंड अम्बेसडर घोषित किया गया है। बा्रंच की ओर से स्वच्छ भारत अभियान में सुबह 7ः00 बजे से वृद्धजन भ्रमण पथ पर आॅवर फॉर नेशन के तत्वाधान में सफाई का कार्यक्रम किया गया। 


  इस कार्यक्रम में बा्रंच उपाध्यक्ष सीए जसवन्त सिहं बैद, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सीकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा, भूतपूर्व अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम राजा, सीए आयूष बोरढ, सीए राजुराम कुमावत, आॅवर फॉर नेशन की टीम, अन्य सीए सदस्यों व विघार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अन्त में आॅवर फॉर नेशन की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।  

Post a Comment

0 Comments