Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वीडियो : पर्यावरण दिवस पर हुए अनेक आयोजन, पौधे लगाए


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅







*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*


इधर प्लांटेशन बाई वोटर्स' उधर रन फॉर एन्वायरमेंट, रेलवे में छायादार - फलदार



*महिला आईटीआई की छात्राओं ने जिला परिषद की सीईओ के साथ किया पौधारोपण*
बीकानेर, 5 जून। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के तहत 'प्लांटेशन बाई वोटर्स' कार्यक्रम सोमवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. थी। उन्होंने छात्राओं के साथ ग्यारह पौधे लगाए और कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन में पौधारोपण के साथ मतदान के प्रति जागरूकता आए, इसके मद्देनजर यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान की कोई भी पात्र छात्रा मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप और मतदाता सूचियों में विशेष पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी। संस्थान प्राचार्य कैलाश शर्मा ने आभार जताया और संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया। सहायक स्वीप प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जून से लेकर सितंबर तक प्रमुख दिनों में मतदाता जागरूक गतिविधियां होंगी। इस दौरान सरिता चौधरी, प्रवीण शर्मा, सपना तंवर, कमला सुथार, पप्पूराम, पवन खत्री, सुधीर मिश्रा और सुनील जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।

*पीढ़ियों को सौंपें स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की विरासत -संभागीय आयुक्त*
*जिला कलेक्टर ने की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील*
*पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 'रन फॉर एन्वायरमेंट' आयोजित*
 
बीकानेर, 5 जून। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बीकानेर व जिला पर्यावरण समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर सोमवार को 'रन फॉर एन्वायरमेंट'
का आयोजन किया गया। मिशन लाईफ- लाईफस्टाईल फॉर एन्वायरमेन्ट की थीम पर आयोजित इस दौड़ को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाकर ही हम भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की विरासत सौंप सकते हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई और कहा कि हमें हर दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि धरती और पर्यावरण जीवन के अस्तित्व का आधार है , हमें अपने अस्तित्व के लिए पर्यावरण को मूल रूप में बरकरार रखने के लिए काम करना होगा। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के नेतृत्व में यह दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर हुए सर्किट हाउस, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, जिला कलक्टर निवास के आगे से होते हुए पब्लिक पार्क स्थित वन विभाग कार्यालय में समाप्त हुई।
इससे पहले दौड़ प्रारम्भ होने के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार असनानी ने स्वागत उद्बोधन दिया और पौधे भेंट कर अतिथियों का सत्कार किया।
*बड़ी संख्या में आमजन की भी रही भागीदारी*
दौड़ में जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, उपवन संरक्षक सुनील गौड़ तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र रैया सहित जिला प्रशासन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनजीओ ठंडी छाँव के प्रतिनिधि, आपणी फाउण्डेशन से दयाराम कूकणा, वृक्षित फाउण्डेशन से सोहेल भाटी व अन्य सदस्य, दैनिक लोकमत से अंकिता माथुर, महावीर इन्टरनेशनल लेडिज क्लब के सदस्य, राजस्थान स्काउट संघ, एनसीसी एव एनएसएस के कैडेट्स शामिल हुए। कार्यक्रम में , बीकानेर जिला उद्योग संघ से द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, चंपक सुराणा, बीछवाल उद्योग संघ से शिव किशोर अग्रवाल, जय सेठिया, विवके सुराणा एवं देवीदत्त शर्मा , करणी उद्योग संघ से महेश कोठारी एवं अन्य उद्योग प्रतिनिधि, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइन ओनर्स एसोसिएशन से आशीष चाँदना, सौरभ चाँदना, नीलकमल पाण्डेय, दिनेश काकड़ा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आमजन ने भी भागीदारी निभाई।
 कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उरमूल डेयरी की ओर से लस्सी का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा कपड़े के बने थैलों का वितरण भी किया गया।



   
 *विश्व पर्यावरण दिवस पर बीकानेर रेल मंडल पर पौधारोपण एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन* 

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 के अवसर पर अधिकरियों एवं रेल कर्मियों द्वारा मंडल कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव , अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री लोकेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया 
सहित कई अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के प्रचार के लिए बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और कार्यालयों में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
स्काउट्स एंड गाईड के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु यात्रियों को जागरुक करने के लिए जागरुकता रैली, बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर संवाद कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता, श्रमदान द्वारा प्लास्टिक कचरे का संग्रहण तथा सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन लाईफ कार्यक्रम की थीम “पर्यावरण के लिए जीवनशैली” के अन्तर्गत बीकानेर मंडल द्वारा पिछले एक पखवाड़े से पानी बचाओ, ऊर्जा बचाओ, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए“बीट प्लास्टिक पॉलिशन” आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके तहत बायो डिग्राडेबल बैग भी बांटे गए।। यात्रियों, रेल कर्मचारियों और खानपान वेंडरों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए सेल्फी पॉइन्ट, बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं। जन उद्घोषणा सिस्टम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी ऑडियो- विडियो संदेश प्रसारित किये गए। मंडल के भिवानी, हिसार, सिरसा, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,लालगढ़, बीकानेर इत्यादि स्टेशनों पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन कार्यक्रमों के आयोजन में प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने भी सहयोग किया।
 
 


वीडियो : पर्यावरण दिवस पर हुए अनेक आयोजन, पौधे लगाए

बीकानेर, 5 मई 2023 

पर्यायवरण जन जागृति दौड़ का हुआ आयोजन
क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल व जिला पर्यावरण समिति, बीकानेर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाईफ- लाईफ स्टाईल फॉर एन्वायरमेन्ट थीम के उपर पर्यावरण जन जागृति दौड़ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल , जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, उपवन संरक्षक सुनिल गौड़ तथा एसीजीएम जितेन्द्र बबेरवाल उपस्थित रहे । प्रदीप कुमार आसनानी, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर ने सभी अतिथिगण का स्वागत पौधा भेंट कर के किया तथा दौड़ का पथ बता कर कार्यक्रम की शुरूआत की । तत्पष्चात जिला कलक्टर ने सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग के दूष्प्रभाव के बारे में बताया व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई और कहा कि हमें हर दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भुमिका निभानी चाहिए । उपस्थित सभी अतिथिगण द्वारा सुबह 7.00 बजे पर्यावरण जन जागृति दौड को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ प्रारम्भ की गई जिसमें संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने पर्यावरण जन जागृति दौड़ का आरम्भ से अन्त तक नेतृत्व किया । यह दौड़ जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होते हुए सर्किट हाउस, म्युजियम सर्किल, मेजर पूर्ण़ सिंह सर्किल, जिला कलक्टर निवास के आगे से होते हुए वन विभाग कार्यालय, पब्लिक पार्क पर समाप्त हुई । इस दौड़ में जिला प्रषासन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी, एनजीओ ठंडी छॉंव, आपणी फाउण्डेषन से श्री दयाराम कूकणा एवं प्रतिभागी, वृक्षित फाउण्डेषन से सोहेल भाटी एवं प्रतिभागी, दैनिक लोकमत से अंकिता माथुर एवं प्रतिभागी, महावीर इन्टरनेषनल लेडिज क्लब के सदस्य, राजस्थान स्काउट संघ, बीकानेर की टीम, एनसीसी एव एनएसएस के प्रतिभागी सम्मिलित हुए, साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ से द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, योग गुरु विनोद जोशी, चंपक जी सुराणा, दाल मिल्स एसोसिएशन के राजकुमार पचीसिया, बीछवाल उद्योग संघ से  शिव किशोर अग्रवाल, जय सेठिया, विवेक सुराणा एवं देवीदत्त शर्मा इत्यादि, करणी उद्योग संध से महेष कोठारी एवं अन्य उद्योग प्रतिनिधि, अपनाघर आश्रम, राजस्थान यूथ क्लब, ज्यूपिटर मल्टी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनधि, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइन ओनर्स एसोसिएषन से  आषीष चाँदना,  सौरभ चाँदना,  नीलकमल पाण्डेय, दिनेष काकड़ा इत्यादि दौड़ में सम्मिलित हुए । दौड़ के अन्त में उरमूल डेयरी की तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए ठंण्डी लस्सी की व्यवस्था की गई साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा कपड़े के थैलों का वितरण किया गया ।





भारत विकास परिषद, नगर इकाई ने पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए.  


भारत विकास परिषद की नगर इकाई शाखा के सदस्यों द्वारा आज स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर, जय नारायण व्यास कोलोनी में विद्यालय व संघ के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय में गुलमोहर, जामुन, अर्जुन छाल, करंज, चक्रेशीया, पिलखन, मोलसरी इत्यादि विभिन प्रजाति के इक्यावन पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस को सार्थकता प्रदान की गई.  
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक  सुरेश जी गुप्ता के द्वारा इस कार्यक्रम में महती भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान पर सभी ने उनका आभार व्यक्त किया व इकाई के संरक्षक  सुभाष मित्तल ने बताया की इन पौधों में कुछ फलदार, छाँयादार, ओषिधि व फूलदार पौधे लगाए गए हैं. इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष  हरिकिशन मोदी ने बताया कि इन पौधों को नियमित रूप से पानी मिलता रहे इसके लिए ड्रिप सिस्टम कि भी व्यवस्था कि गई है .  
इकाई के सचिव प्रदीप सिहं चौहान ने बताया कि इस पौधा रोपण कार्यक्रम को नियमितता प्रदान करने हेतु अलग अलग चरणों में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर इस विद्यालय को हरा भरा व वृक्षदार प्रांगण के रुप में विकसित किया जायेगा.  
इकाई के वित्त सचिव  राजीव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नगर इकाई के डॉ वेदप्रकाश गोयल,  नारायण शर्मा, श्री नवनीत जैन,  राजेंद्र गर्ग,  चन्दन स्वामी, अनिल टुटेजा,  देवेंद्रसिंह भाटी.  ललित बलेचा,  टेक चंद  बरड़िया, गोमाराम जी,  भुवनेश यादव जी,  ॐ प्रकाश  मोदी,  सुरेन्द्रसिहं  यादव,  नारायण सिंह,  अंगद,  अमरीश,  परमेश अग्रवाल. इत्यादि उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम के अंत में  अनिल टुटेजा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.  

2


     दिनाक 5 जून 2023

शुद्ध पर्यावरण प्रकृति का तन मत उजाड़ो तुम वन- पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ी का बचाओ जीवन- कामिनी विमल भोजक मैया

पर्यावरण दिवस पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया का एक घर एक पोधा अभियान रोज 11 घरों में दिए जाएंगे पौधे

बीकानेर 5 जून - सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर एक घर एक पोधा अभियान की शुरआत की गई 

फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की शुद्ध पर्यावरण प्रकृति का तन होता है जब तन स्वस्थ होता है तो कोई बीमारी नही लगती उसी तरह प्रकृति और पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ो का बहुत महत्व है आज हमारे द्वारा लगाया गया पौधा कल पेड़ बनेगा तो आने वाली पीढ़ी को जीवन बेहतर मिलेगा

पार्षद नितिन वत्सस ने कहा की संस्था लगातार आगामी दो महीनो तक रोजाना 11 पौधे 11 घरों में वितरित करेगी और उन्हें लगवाकर पालने की जिम्मेदारी उसी घर को दि जाएगी 

 सचिव एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा की पर्यावरण और मानवीय सरोकारों को निभाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है और हर कार्य करने के लिए सदेव अग्रणी भूमिका में रहती है

इस अवसर पर संरंक्षक सत्यदेव शर्मा, श्रीमती सरोज देवी, श्री उदयभानु शर्मा, शिक्षाविद खुशबू भोजक, गोपाल सुथार, सुश्री कीर्ति खुश भोजक घरों में जाकर पोधे लगवाए

3
योगाचार्य डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के द्वारा स्थानीय महात्मा लाली माई पार्क में एक माह का विशेष योग प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। योग शिविर में 7 वर्ष से 70 वर्ष आयु वर्ग के प्रशिक्षणार्थी यौगिक योग गुरू भुवनेश पुरोहित द्वारा यौगिक क्रियाएं सीख रहे हैं।
 
शिविर में सूक्ष्म क्रियाएं, खड़े होकर व बैठकर करने वाले आसन, अनुलोम विलोम व भ्रामरी का अभ्यास करवाया जा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के लिये अलग अलग तरह के आसन, उनसे होने वाले फायदों के बारे में भी प्रशीक्ष्णार्थियों को अवगत करवाया जाता है।

योग शिविर के आयोजन के साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरणविद् श्री भुवनेश यादव द्वारा शिविर में आये सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क प्रदान किये गये। चित्रकार मोना सरदार डूडी द्वारा बच्चो के चेहरे पर पौघों के चित्र बनाकर सभी से पर्यावरण के संवर्धन की बात कही। फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता द्वारा बच्चों के मनमोहक फोटो लिये तथा उन्हें योग की महत्ता बताई।

अतिथि के रूप में बोलते हुए शिक्षा विभाग से आये अनिल बोड़ा ने सभी योग साधकों को योग को अपनाकर अपना लक्ष्य निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों

शिविर में नन्दकिशोर चाण्डक, एस एन व्यास, राधाकिशन किराडू, परी, निकीता, खुशी, प्रिया, स्वाति, विजयलक्ष्मी, सरला आदि उपस्थित रहे। 

4


*अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी* *द्वारा पर्यावरण दिवस* *के अवसर पर* *इंटरनैशनल वेबिनार का* *आयोजन* 
हमें पर्यावरण के महत्व को समझना होगा -अमोघ लीला दास
युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा -डॉ .टी के जैन
बीकानेर। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम क्या कर सकते हैं...?, इसमें हमारी भूमिका किस प्रकार निभाई जा सकती है...?, पर्यावरण संरक्षण क्यों जरूरी है...?।  इन और ऐसे ही विचारों के समाधान को लेकर अणुव्रत विश्व सोसायटी के पर्यावरण प्रकल्प द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर रविवार 4 जून को इंटरनेशनल वेबीनार -2023 का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज दुधोड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस केवल एक दिन का ना होकर हमारे लिए यह रोज होना चाहिए। बी आई आर सी निदेशक, एसोसिएट प्रोफेसर ग्रीन केमिस्ट्री रिसर्च सेंटर के डॉ. नरेंद्र भोजक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि जब तक पृथ्वी पर पर्यावरण अनुकूल है, तब तक ही मनुष्य का अस्तित्व है।   अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक संचय जैन ने अपने उद्बोधन में  कहा कि अणुव्रत विश्व सोसायटी का पर्यावरण के संरक्षण को लेकर किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इसे जन -जन से जोड़ने की आवश्यकता है, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। डॉ. नीलम जैन ने बताया कि इस इंटरनेशनल वेबीनार में विभिन्न देशों से करीब 250 लोग जुड़े और पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा की, साथ ही इसके लिए हर संभव प्रयास कर अपना योगदान देने तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। वेबीनार में प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता, इस्कॉन मंदिर, द्वारिका दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री अमोघ दास लीला जी ने बताया कि कोविड काल ने मनुष्य की पोल खोल कर रख दी, असल में पर्यावरण को प्रदुषित करने में सबसे बड़ा योगदान हमारा है। हम लोग बहुत सेल्फिश  हैं। हमें नेचर की परवाह ही नहीं है। नेचर कुछ ऐसा करे कि पूरी मनुष्य जाति को नुक़सान हो, उससे पहले हमें कुछ करना चाहिए। जैसे हम प्लास्टिक का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं,इसे हमें कम से कम करना चाहिए। एक टीशु पेपर बनाने के लिए भी पेड़ों को काटा जाता है। लेकिन, हमें इसकी कोई परवाह नहीं है। असल में प्रकृति हमें जो दे रही है। हमें उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण स्वरूप श्रीमद् भागवत गीता में लिखे श्लोक के माध्यम से श्रृष्टि के गूढ़तम रहस्यों से भी अवगत कराया। वहीं तुर्की में डिजीटल डिप्लोमेसी एक्सपर्ट, कम्प्यूटर साइंस डॉ. डी.पी. शर्मा जी ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि  अपना जीवन उपयोगी कैसे बनाएं।  हमने प्राकृतिक सिद्धांत को तहस -नहस कर दिया है। हमारे अंदर जो पॉल्यूशन है,वह बाहर के पॉल्यूशन को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान किया कि वे अपने जीवन काल में दो पेड़ अवश्य लगाएं। वेबीनार को संबोधित करते हुए आई एस बी एम के प्रोफेसर एवं डीन डॉ. टी.के जैन ने कहा कि युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए युवाओं को कुछ टिप्स भी दिए। साथ ही पानी के उपयोग को बेहतर तरीके से करने की बात कही। इसके अलावा पौधे लगाने के साथ सरकार द्वारा इस कार्य के लिए दिए जाने वाले योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं जी.एस.फाउण्डेशन लंदन के निदेशक श्री पी आर विष्णु जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराया। डॉ.नीलम जैन ने बताया कि करीब दो घंटे चली वेबीनार में प्रतिभागियों ने पर्यावरण के महत्व को समझते हुए इसके लिए हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता जताई और इसके लिए तन-मन-धन से अणुव्रत विश्व सोसायटी का साथ देने का आश्वासन दिया। वेबीनार में   अणुव्रत विश्व सोसायटी से जुड़े अध्यक्ष, मंत्रीगण पदाधिकारी, स्काउट एवं गाइड के सदस्य, पर्यावरण हितैषी, वरिष्ठ पर्यावरणविद्,  देवी महाविद्यालय, हनुमानगढ़ के विधार्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन शामिल हुए।  कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण जागरूकता की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ.नीलम जैन ने  किया। महा मंत्री भीखम  सुराणा ने वेबिनार की विषय में बताकर कार्यक्रम की शुरुआत की। चुरू अणुव्रत समिति द्वारा वीडियो के माध्यम से अणुव्रत गीत का संधान किया।अणुविभा द्वारा आयोजित वेबिनार से जुड़े सभी गणमान्य जन का राष्ट्रीय पर्यावरण प्रभारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रताप जी दुगड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

5



एक रूपया रोज़ सेवा संस्था ने लगाए पौधे और पालसिये


 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए एक रूपया रोज़ सेवा संस्था द्वारा शहरी प्राथमिक केंद्र 4 नंबर डिस्पेंसरी में (विवेक नगर, MS कॉलेज के पास) पौधे लगाए गए। संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पक्षियों को गर्मी से राहत के लिए पालसिये भी लगाए गए । वही प्राथमिक केंद्र के चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद जिब्रान के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने नियमित रूप से पौधो को संभालने की जिमेवारी ली । शिवांगी भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में हर साल एक पेड़ या पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए । इस अवसर पर संस्था सदस्य शिवांगी भारद्वाज , सीमा देवी ,अंजुमन आरा कादरी ,मनोज कुमार ,चंचल सेन ,मुमताज शेख , इकरामुद्दीन लोहार , दुर्गेश भार्गव ,शबनम पठान आदि उपस्थित रहे तो वही प्राथमिक केंद्र में कार्यरत फूड सेफ्टी ऑफिसर सरवन कुमार , रामलाल ,मनोज गोयल , यासीन अली मौजूद रहे ।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments