Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आ जी लें जरा के विजेता पुरस्कृत






आ जी लें जरा के विजेता पुरस्कृत  

 रेलवे महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित समर कैंप संपन्न

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन बीकानेर मंडल द्वारा महिलाओ एवम बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप 2023 *"आ जी ले जरा"* का समापन समारोह गुरुवार दिनांक 15.06.2023 को आयोजित किया गया।


52 बच्चों और 23 महिलाओं ने आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, स्पीकिंग इंग्लिश और नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 
समापन समारोह में डांस इंग्लिश स्किट तथा कविता पाठ के साथ बच्चों द्वारा बनाए गय चित्र और शिल्प प्रदर्शित किए गए। सभी प्रतिभागियों को श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव, अध्यक्षा/ उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन बीकानेर मंडल के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती श्रीवास्तव ने सभी के प्रयासों की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि सभी को मल्टी टैलेंटेड होना चाहिए।


श्रीमती डॉ विमला मेघवाल , डीन/ कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस, बीकानेर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । 

उन्होंने भी अपनी अभिभावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, सचिव श्रीमती मनीषा, संयुक्त सचिव श्रीमती निशा तथा सदस्यगण सम्मिलित हुए । सभी ने पुरस्कारों के विजेताओं को बधाई दी।


 



Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments