Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रैली निकाली : बीकानेर रेल मण्डल पर अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया






   
रैली निकाली : बीकानेर रेल मण्डल पर अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया

बीकानेर मण्डल पर अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 15.6.23 को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया । जागरूकता अभियान में मण्डल के इंजिनियरिंग , परिचालन , रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों व सुपरवाईजरों द्वारा विभिन्न समपार फाटकों , बस स्टेंड , अनाज मंडी , जिला परिवहन कार्यालय आदि जगहों पर जाकर वहाँ कार्यरत स्टाफ व आम जनता को समपार फाटकों पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारें में जानकारी दी ।


 इस दौरान उनको पम्पलेट व पोस्टर भी बांटे गए और दीवारों पर स्टिकर चिपकाए गए । 

संरक्षा विभाग , रेलवे सुरक्षा बल ,मेकेनिकल विभाग के अधिकारियों द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

 यह रैली कोट गेट से मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय तक निकली गई । रैली के दौरान पम्पलेट भी वितरित किए गए । आम जनता को संदेश दिया गया की बंद फाटक को पार नहीं करे। उसके खुलने का इंतजार करे उसके बाद ही सुरक्षित रूप से फाटक को पार करे । 


वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर रेलवे समपार गेट संख्या 140 व 141 पर सड़क वाहन चालको को समझाया गया की बंद रेल फाटक को पार नहीं करें । पार करना एक दंडनीय अपराध है इसलिए गेट के खुलने का इंतजार करें। गेट के खुलने पर ही पार करें 






Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments