Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
बीकानेर में महिलाओं ने उठाई हाथों में तख्तियां, नारे लगाए, घोर विरोध एवं नाराजगी प्रकट की... जानिए क्यों...
*बीकानेर 21.06. 2023*
*खाजूवाला में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में महिला मोर्चा शहर जिला बीकानेर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित युवती के साथ पहले रेप और बाद में उसकी हत्या कर दी गई है जिसमें पुलिस प्रशासन के 2 कॉन्स्टेबल ही नामजद आरोपी है जब से राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी है तब से महिलाओं के विरुद्ध दुष्कर्म ,हत्या ,छेड़छाड़, यौन शोषण जैसी घटनाएं प्रदेश की बदहाल स्थिति को व्यक्त करते हैं। राजस्थान महिला दुष्कर्म के अपराधों में देश में नंबर वन राज्य बन गया है राज्य की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है इसी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा शहर जिला बीकानेर ने प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के आह्वान पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बीकानेर की सुमन छाजेड़ ने समस्त महिला मोर्चा के साथ कलेक्टर परिसर पर हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाकर घोर विरोध एवं नाराजगी प्रकट की । एवं कलेक्टर को इसकी जल्द से जल्द जांच करवाने की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने , पीड़िता के परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीअरोड़ा, सुनीता हटीला, अनु सुथार, राधा खत्री मधु शर्मा , भानु आनंद रेनू कच्छावा शर्मिला चौरसिया नीतू सिंह आदि महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही।
21 जून 2023।
खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बीकानेर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया है ।
शेखावत ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है जिस तरह से महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि हुई है उससे यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गृहमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा पाने में विफल रहे हैं ।
शेखावत ने अपने बयान में कहा कि इससे बड़े शर्म की बात क्या होगी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृह विभाग के मुखिया है इसके बावजूद एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान 6,337 प्रकरणों के साथ दुष्कर्म में देश में पहले पायदान पर है। जब पुलिस खुद अपराधों को अंजाम देगी तो अपराधी और पुलिस में फर्क क्या रहेगा?
शेखावत ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और सभी मुलजिमों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।
0 Comments
write views