Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

युवा करें अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग: जिला कलेक्टर









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

*अयाना नवीकरणीय ऊर्जा का सम्मान समारोह आयोजित*
*युवा करें अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग: जिला कलेक्टर*
बीकानेर, 20 जून। अयाना नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा मंगलवार को खिचियां गांव स्थित कौशल विकास केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम में अयाना के कौशल विकास कार्यक्रम को पूर्ण करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग देश और समाज के विकास में करें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की सीख दी। अयाना नवीकरणीय ऊर्जा की प्रशिक्षण प्रक्रिया को सराहा।
पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा कि युवाओं को इसके प्रति अधिक सतर्क रहना होगा। उनकी छोटी सी गलती सुनहरे भविष्य की संभावनाओं को बिगाड़ सकती है। 
अयाना रिन्यूएबल पावर के प्रबंध निदेशक और सीईओ शिवानंद निम्बार्गी ने बताया कि अयाना द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में पहले चरण में 184 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।इनमें से 138 ने विभिन्न संगठनों में रोजगार प्राप्त किया। वहीं 2022-23 में चल रहे दूसरे चरण के प्रशिक्षण में केंद्र ने 200 युवाओं को प्रशिक्षित किया है। वर्तमान में प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है। अब तक 30 उम्मीदवारों को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। दूसरे चरण में न्यूनतम 150 प्लेसमेंट प्राप्त करने का लक्ष्य है। इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण भी किया। साथ ही प्लांट का अवलोकन किया। 
इस दौरान अयाना के श्रीकृष्ण शर्मा, शिखा उपाध्याय, समीर चांदना तथा देवेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments