Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रीट पेपरलीक में शिक्षा विभाग- आरपीएससी से जुड़े बड़े नाम शामिल!








Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


रीट पेपरलीक में शिक्षा विभाग-
आरपीएससी से जुड़े बड़े नाम शामिल!


जयपुर । रीट 2021 पेपर
लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की
रिमांड पर चल रहे मास्टरमाइंड रामकृपाल
मीणा से आज दिल्ली में पूछताछ होगी।
मीणा ने अब तक की पूछताछ में कई
नामों का जिक्र किया है। फिलहाल ईडी
की स्पेशल विंग रामकृपाल मीणा के द्वारा
बताए गए नामों के बारे में जानकारी जुटा
रही है। इसमें तकनीकी मदद भी ली जा
रही है। मीणा की रिमांड खत्म होने से
पहले पेपर लीक मामले में ईडी कुछ और
लोगों की भी गिरफ्तार कर सकती हैं। ईडी
ने कुछ लोगों को पेपर लीक मामले में
पूछताछ के लिए बुलाया हैं। ये लोग ईडी
मुयालय इसलिए नहीं आ रहे, क्योंकि
उन्हें गिरफ्तार होने का डर सता रहा है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में पेपर
लीक के अलग-अलग मामलों में ईडी की
पूछताछ में शिक्षा विभाग, आरपीएससी के
कुछ नाम सामने आए हैं। मीणा ने यह भी
बताया कि कुछ लोग बाहर हैं। जो इस
मामले में सीधे आरोपी थे। उन लोगों की
गिरतारी नहीं होने से सभी लोग शांत
होकर बैठ गए थे। धीरे-धीरे सेटलमेंट
करने लगे थे। राजस्थान में ईडी की
दस्तक के बाद सभी लोग फिर से अंडर
ग्राउंड हो गए हैं। बता दें कि रामकृपाल
मीणा को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार
किया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश
किया गया। कोर्ट ने रामकृपाल को 27
जून तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया
था।
स्पेशल विंग कर रही पूछताछ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में
मीणा से पूछताछ कर रही है। इसके लिए
मीणा को ईडी की टीम दिल्ली लेकर गई
है। दो दिन तक जयपुर और दिल्ली की
टीम के द्वार जयपुर में मीणा के साथ
पूछताछ की गई थी। सूत्रों की मानें तो
ईडी के पास में कुछ अहम दस्तावेज हैं।
इसके आधार पर रामकृपाल मीणा के
साथ शामिल लोगों पर कार्रवाई हो
सकती है। एसओजी की गिरफ्तारी के
बाद रामकृपाल मीणा को कुछ दिन पहले
ही ईडी ने पूछताछ के लिए ईडी
मुख्यालय बुलाया था। यहां पर हुई
पूछताछ के बाद ईडी को कई ऐसे साक्ष्य
मिले जो मीणा के खिलाफ थे। इस
आधार पर ईडी ने उसे गिरफ्तार किया

Post a Comment

0 Comments