Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डॉक्टर होते हैं भगवान का दूसरा रूप - आई सी ए आई












डॉक्टर होते हैं भगवान का दूसरा रूप - आई सी ए आई








Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


डॉक्टर होते हैं भगवान का दूसरा रूप

बीकानेर 

जैसा की सर्वविदित है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अपनी स्थापना का 75 वर्ष अमृत काल के रूप में मना रही है इसके तहत आईसीएआई के स्वर में अपने विविध ब्रांच ओं के माध्यम से अनेकों अनेक सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी के तहत आज आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच में समाज के प्रबुद्ध चिकित्सकों के साथ एक संवाद का कार्यक्रम हुआ। जिसमें डॉक्टर धनपत कोचर, डॉक्टर सुनील बुडानिया, डॉक्टर एलसी बैद डॉ ललिता कच्छावा ने सीए सदस्यों व विद्यार्थियों से वन टू वन वार्तालाप किया।


 डॉक्टर कोचर ने कहा कि हमें शॉर्टकट रास्ते से नहीं मंजिलें ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए बल्कि कड़ी मेहनत करके व उपलब्ध तकनीक का सहारा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। डॉ बुडानिया ने कहा हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए जिससे हृदय रोग की संभावनाओं को कम किया जा सके।

 डॉ एलसी बैद ने कहां की बच्चों को शुद्ध जल व आहार देना चाहिए जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राकृतिक रूप से विकसित हो।

 डॉक्टर कच्छावा ने कहा कि आंखें अनमोल है हमें इसकी देखभाल प्राकृतिक तरीके से करनी चाहिए ताकि आंखों संबंधित गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। 

ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने कहां की डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। वे हमें गंभीर से गंभीर बीमारी में भी संकट से निकाल लाते हैं। इस कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, ब्रांच सचिव सीए हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा सीकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा के अलावा अनेक सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments