Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वीणा गुप्ता, योगाचार्य तंबोली और डॉ वत्सला ने योग भवन में रोग मुक्ति के लिए योग को अमृत बताया









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वीणा गुप्ता, योगाचार्य तंबोली और डॉ वत्सला ने योग भवन में रोग मुक्ति के लिए योग को अमृत बताया 






बीकानेर 21-06-2023

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर में नव लोकार्पित योग भवन के विशाल हाल में पहला आयोजन ही वृहद स्वरूप में आयोजित हुआ। यहाँ 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा गुप्ता ने कहा - योग अमृत कलश का वह स्वरूप है जिसके धारण करने से मनुष्य ही नहीं अपितु पूरा देश व समाज सुखी एवं स्वस्थ रह सकता है।  

चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल के अनुसार बीकानेर के विख्यात योगाचार्य रतन तांबोली एवं केन्द्र की योगाचार्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने प्रार्थना, आसन, प्रणायाम व शांति पाठ करवा कर आए हुए शिविरार्थियों को रोग की जानकारी के साथ योग करवा कर ॐ धवन से पूरे भवन को गुंजायमान करवाया।

बीकानेर के उद्योगपति एवं प्रबुद्ध समाज सेवी श्रीधर शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग जीवन जीने की कला है, जिससे व्यक्ति देश व समाज सहित शत्तायु हो सकता है एवं योग अर्थ व दवा रहित चिकित्सा है। जो सर्व सुलभ है।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए योग की महत्ता व उपयोगिता तथा केन्द्र में प्रतिदिन प्रातः 06:30 से 07:30 बजे तक योग कक्षाएं निःशुल्क रूप से लगाने की जानकारी प्रदान की।

मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस नव निर्मित भवन का उद्घाटन 20 जून को ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया है जो बीकानेर के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने आगंतुक शिविरार्थियों को उनके भारी उत्साह और हर्षोलाष के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत प्रमुख सांवरलाल मोदी, पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगा एवं प्रबुद्ध समाज सेवक पूनमचन्द खत्री आदि ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments