Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

योग व प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर शुद्धि के साथ-साथ मन व बुद्धि का विकास होता है - डॉ वत्सला









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

योग व प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर शुद्धि के साथ-साथ मन व बुद्धि का विकास होता है - डॉ वत्सला 

योग व प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर शुद्धि के साथ-साथ मन व बुद्धि का विकास होता है। यह बात आज राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर के संरक्षक रहे स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में नवनिर्मित योग भवन में 21 जून 2023 से त्रिदिवसीय निःशुल्क योग शिक्षा शिविर के सम्मापन समारोह पर केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

शिविर समापन पर संस्था मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने योग युक्ति से रोग मुक्ति हेतु नियमित योगाभ्यास करने का आवहान किया। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व भामाशाह प्रदीप भटनागर द्वारा केन्द्र में योग साधकों हेतु 25 योगा मैट भेंट करने बाबत संस्था का प्रतीक चिन्ह श्रीफल व माला पहनाकर सम्मान किया।  शर्मा ने कहा कि योग भवन में प्रातः 06:30 बजे से 07:30 बजे तक नियमित योग कक्षाएं लगेगी।

मुख्य अतिथि  प्रदीप भटनागर ने भवन की उपयोगिता बताते हुए आम जन को योग से जुड़कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया और साथ ही कहा कि योग ही जीवन को सही दिशा देता है।

कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत प्रमुख  सांवलाल मोदी की उपस्थिति में बीकानेर के विख्यात योग गुरु  श्रीरतन तांबोली ने योग व आसनों तथा प्रणायाम को महत्व के साथ प्रदर्शित करते हुए उनके लाभ व हानि को बताकर किन-किन क्रियाओं को कैसे करना चाहिए की जानकारी के साथ योग शिविरार्थियों की तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में शिक्षाविद् शिव कुमार वर्मा ने निर्मल स्वास्थ्य की साधना यही है मन की कामना का मधुर वाणी से गीत के माध्यम से नर सेवा नारायण सेवा का संदेश देकर उत्तम स्वास्थ्य हेतु पथ प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में  धीरज पंचारिया, कविता सुथार आदि की विशेष उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments