Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कलश यात्रा 26 जून को, २६ जून से ३ जुलाई तक गोरक्ष धोरा भीनासर में होगा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


कलश यात्रा 26 जून को, २६ जून से ३ जुलाई तक गोरक्ष धोरा भीनासर में होगा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ

बीकानेर । गोरक्ष धोरा पर 26 जून को  15वीं श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा से होगा। श्री १००८ योगी गुरुदेव मनफूूल नाथ जी महाराज की कृपा से (अधिष्ठाता महन्त सुहाप) गोरक्ष सेवा समिति, योगी रामनाथ जी महाराज एवं समस्त भक्तगणों की ओर से द्वारा २६ जून से ३ जुलाई तक भीनासर क्षेत्र में धर्म सरिता की रसधाराएं बहेंगी। जहां कथा वाचक राकेश भाई पारीक (केसरदेसर) वाले अपने श्रीमुख से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन करेंगे। 

 कथा भीनासर स्थित गोरक्षा धोरा, श्री नखतबन्ना मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला में आयोजित होगी। कथा के दौरान संतो का समागम भी होगा। गोरख धोरा  आयोजन से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया कि योगी राम नाथ जी महाराज के सान्निध्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी बहुत विशाल स्तर पर कार्यक्रम होगा। उप नगर क्षेत्र भीनासर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन हर वर्ष होता है। 

कथा का समय प्रतिदिन सुबह १०.३० बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा। कथा में पधारने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए कुल १० स्थानों से बसें प्रतिदिन तय समय पर रवाना होगी।

यह बसें किलचू, कानासर, सागर, सिंजगुरु, कुम्हारों की धर्मशाला लालगढ़, भोलासर, सिटी कोतवाली, गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का मोहल्ला बंगलानगर, चौधरी कॉलोनी नोखा रोड से रवाना होगी जो राह में आने वाले तय स्थानों से श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने ले जाने का कार्य करेगी। कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने बताया कि भीनासर में होने वाली कथा में हर साल हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं। कथा का सीधा प्रसारण भी यू ट्यूब चैनल से किया जाएगा। कथा का समापन ३ जुलाई को हवन एवं महाप्रसादी के आयोजन के साथ किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर गोरख सेवा समिति के तमाम कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली  है। भोजन प्रसाद चाय पानी के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए 200 लम्बा 120 चोडा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। जिसमें किसी भी आंधी तूफान का असर नहीं होता। शहर के मोहल्ला और गांव से बसों की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है। सुबह से शाम तक के आयोजन में दोपहर में 1 घंटे का विश्राम होगा। इस दौरान भोजन चाय व्यवस्था रखी गई है। कलश यात्रा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष अपने निर्धारित गणवेश केसरिया साड़ी में महिलाएं और सफेद चौले-पायजामों में केसरिया दुपट्टा गले में डाले पुरुष शामिल होंगे। यात्रा भीना सर गंगा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस गोरख धोरा पहुंचेगी। उसके बाद कथा का प्रारंभ होगा। 

Post a Comment

0 Comments