खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
हाईलाइट्स :
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
*
वीडियो : पूर्व मंत्री भाटी सरकारी तंत्र पर गोचर-ओरण को लेकर हुए हमलावर
200 प्रतिनिधियों की भागीदारी में सम्मेलन 11 को
गोचर, ओरण संरक्षक संघ के द्वारा राजस्थान की गोचर, ओरण आदि भूमि के लिए कार्य करने वालों की संयुक्त सम्मेलन का आयोजन दिनांक 11 जुन 2023 वार रविवार को
बीकानेर। सम्पूर्ण राजस्थान में गोचर, ओरण, जोहड़ पायतन, मंदिर माफी, डोली की भूमि, शामलात भूमि आदि के संरक्षण, संवर्धन क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थाओं, व्यक्तियों, गो सेवी संगठन की एक संयुक्त बैठक का आयोजन पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में व संतों के पावन सानिध्य में दिनांक 11 जून 2023 वार रविवार को सुबह 10.00 बजे स्थानीय माखन भोग उत्सव कुंज पूगल फांटा बीकानेर में आयोजित की जाएगी।
आज प्रेस वार्ता में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि सरकारें गोचर को समाप्त करने की हठधर्मिता करके बैठी है, इस क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त गोचर, ओरण संरक्षक समितियां वह व्यक्ति सरकार की इस मंशा को पूर्ण नहीं होने देगा।
सरकार हठधर्मिता पूर्वक नए-नए कानून बनाकर गोचर को हस्तगत करना चाहती है, समाप्त करना चाहती है जो कि राजस्थान के जागरूक नागरिक होने नहीं देगें।
यदि सरकार की इसी प्रकार कुंठित मानसिकता बनी रही तो भविष्य में जैव विविधता खत्म हो जाएगी। इससे प्रकृति को बहुत बड़ा नुकसान होने
वाला है। इस तरह गोचर की बर्बादी से प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा, परन्तु वर्तमान सरकारें यह नहीं समझ पा रही है।
इसलिए इस अति महत्वपूर्ण बैठक में पूरे राजस्थान में एक साथ, एक आवाज पर बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जा रहा है ताकि पूरे राजस्थान की गोचर, ओरण आदि भूमि को बचाया जा सकें।
देवी सिंह ने कहा कि पूरे राजस्थान के जिलों से लगभग 200 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं
इस अवसर पर सूरजमालसिंह नीमराणा ने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण बैठक में पूरे राजस्थान की गोचर को बचाने के लिए एक संयुक्त एजेण्डा तय किया जाएगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू गोचर को गाय के नाम दर्ज करवाना, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के नए नियम 7 को हटवाना जो भी जमीन गोचर, ओरण के रूप में दर्ज नहीं है उसे दर्ज करवाना, गोचर का पुनः सीमांकन करवाना और गोचर में हो रहे कब्जे व पुराने कब्जे को हटवाना आदि कई बिन्दू है जिस पर चर्चा करके एक संयुक्त आन्दोलन खड़ा किया जाएगा।
भारतवर्ष में प्रथम बार गोचर ओरण आदि भूमि के संरक्षण में लगे व्यक्ति व संस्थाओं का संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
गोचर ओरण बचाने के लिए विधिक कार्यवाही, कानूनी परामर्श।गोचर, ओरण, जोहड़ पाइतान, आगोर, देवबणी, शामलात मंदिर माफी, डोली चारागाह, पड़त की भूमि, छूट की भूमि आदि भूमि की संपूर्ण जानकारी बताई जाएगा।
बाहर से आए प्रतिनिधियों को पिंजरापोल गौशाला वह सरह नाथानियां गोचर के दर्शन करवाए जाएंगे उसके विकास में चारदीवारी आदि के विषय में जानकारी दी जाएगी ।
इस महती सम्मेलन में पूज्य रामानंद जी महाराज मुकाम, विमर्श आनंद गिरि जी महाराज शिवबाड़ी, पंडित रामेश्वर नंद जी महाराज सागर, सरजू दास जी महाराज राम झरोखा, श्याम गिरी जी महाराज रातडिया धाम, गोविंद शरण जी महाराज, शंभू गिरी जी महाराज, समता राम जी महाराज पुष्कर आदि संतों का पावन सान्निध्य रहेगा ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भीनासर गोचर के बंसी लाल तंवर ,गंगाशहर गोचर के कैलाश सोलंकी, एडवोकेट जलज सिंह, मोहन सिंह नाल, पूर्व चेयरमैन यूआईटी महावीरा रांका, प्रताप सिंह कुसुमदेसर आदि ने भाग लिया।
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views