Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नोखा की 1021 बेटियों और 221 भामाशाहों का अपना घर आश्रम में सम्मान









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

नोखा की 1021 बेटियों और 221 भामाशाहों का अपना घर आश्रम में सम्मान 


अपना घर आश्रम नोखा द्वारा मुख्यालय भरतपुर द्वारा चलाये जा रहे श्रेष्ठतम् सेवा मिशन 2023 के अन्तर्गत आज आश्रम परिसर में आश्रम के नवीन भवन चिकित्सालय व माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय के निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान व अभिनन्दन किया गया।

 इस अवसर पर बोलते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने सेवा के आध्यात्म रूप में नर सेवा नारायण सेवा को सर्वोपरि बताते हुए सेवाभाव को भावी पीढ़ी में डालने व इस भाव को संस्कारों के साथ जीवन्त रखने की अपील की। साथ ही आश्रम का अवलोकन कर सारी व्यवस्थाओं को सराहा। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव श्री कन्हैयालाल ड्रॉवर ने यहाँ के सेवा कार्य व व्यवस्थाओं को सराहा। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ० ज्योतिबाला, संयुक्त निदेशक, पेंशन, बीकानेर, डॉ०नितिन पांडे, सेना चिकित्सा अधिकारी, समाजसेवी आसकरण भट्टड, शिवकरण डेलू, गौरव अग्रवाल, पवन पारीक आश्रम अध्यक्ष बृजमोहन तापड़िया, सचिव रमेशकुमार व्यास ने दीप प्रज्ज्वल्वन के साथ की ।

  आश्रम के प्रभुजी द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई । अपनाघर आश्रम की विचारधारा पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन कार्तिक नाहटा व उसकी टीम द्वारा किया गया ।

 सम्मान समारोह में 197 भामाशाह जिन्होंने 600 बैड भवन निर्माण में सहयोग दिया, 23 भामाशाह जिन्होंने बैड के अलावा परिसर के निर्माण हेतु सहयोग किया, आशादेवी केशरीचन्द गोलछा परिवार जिन्होंने आश्रम के चिकित्सालय व कार्यालय भवन का निर्माण करवाया व साथ आश्रम संचालन में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान उपस्थित अतिथियों जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, कन्हैयालाल झँवर पूर्व संसदीय सचिव, कन्हैयालाल सियाग पूर्व प्रधान, डॉ० ज्योतिबाला, संयुक्त निदेशक, पेंशन, बीकानेर, डॉo नितिन पांडे, सेना चिकित्सा अधिकारी धीरज जोशी, कोषाधिकारी,सीओ सदर शालिनी बजाज,आसकरण भट्टड,शिवजी सोनी, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, अध्यक्ष उद्योग संघ बीकानेर, गजेन्द्र पारख कोषाध्यक्ष, डॉ. श्याम बजाज ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

नोखा कि बेटियों द्वारा बनाये गये माँ अन्नपूर्णा प्रसादालय में सहयोग देने पर नोखा की 1021 बेटियों का भी सम्मान मात्र शक्ति किरण झँवर, सुषमा बजाज, नीतू नाहटा, मंजू बैद, द्वारा किया गया । 

 मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। अन्त में सचिव रमेश व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

0 Comments