Type Here to Get Search Results !

सूचना केन्द्र में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन












-


सूचना केन्द्र में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन 

बीकानेर, 17 अप्रैल। नगर स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इसका उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का आयोजन प्रयास वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड एवं राजस्थानी पाग-पगड़ी कला संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर लोक कलाओं, संस्कृति और परम्पराओं का पोषक और संवाहक नगर है। यहां के तीज-त्यौहार, मेले, मगरिए और यहां की रंग परम्परा पूरे देश में विशेष पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की उस्ता, मथेरन और कुचेरन कला के कलाकारों ने बीकानेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। युवा कलाकारों का इससे जुड़ना अच्छी पहल है।
कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधन रमेश तांबिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया और वरिष्ठ कलाकार कमल रंगा बतौर अतिथि मौजूद रहे। प्रदर्शनी संयोजक कृष्ण चंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में 21 युवा कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने आभार जताया। दिनेश चंद्र सक्सेना, धमेन्द्र छंगाणी, पृथ्वीराज रतनू, डाॅ. चंद्र शेखर श्रीमाली, योगेन्द्र पुरोहित, जितेन्द्र व्यास, राजेन्द्र भार्गव, जयश्री पुरोहित आदि मौजूद रहे।

इन कलाकारों की कृतियां हुई प्रदर्शनी
इनमें राम कुमार भादाणी की गोल्डन आर्ट, शौकत अली व सैफ अली की उस्ता कला, मुकेश जोशी (सांचीहर) की प्रकृति आधारित पेंटिंग, मोना सरदार डूडी की कुरेचन कला, शीला वर्मा केे हैंडीक्राफ्ट, महेंद्र जोशी द्वारा गोबर से बनाए उत्पाद, काजल गुर्जर की कैनवास बुद्ध पेंटिंग, अनामिका खत्री की चारकोल स्केचिंग, धर्मा स्वामी की मॉडर्न आर्ट, रवि उपाध्याय का कैनवास बुल वर्क, मुस्कान मालू का कैनवास लैंडस्केप, मनसा रावत कीे आर्ट एंड क्राफ्ट, कमल किशोर जोशी की उस्ता आर्ट, योगेश रंगा की क्राफ्ट ज्वेलरी, गणेश रंगा की मंडला आर्ट, सुनील दत्त रंगा कीे पिछवाई चित्रकला, कृष्णकांत व्यास की वुड कारवानी, तनीषा निर्माण कीे मॉडर्न आर्ट, कृष्ण चंद पुरोहित के चंदे तथा मोहित पुरोहित एवं आदित्य पुरोहित की साफा-पाग-पगड़ी आकर्षक का विशेष केन्द्र रही।
पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को भी प्रदर्शनी आमजन के लिए खुली रहेगी। दूसरे दिन प्रातः 11 बजे बीकानेर की लोक कलाओं पर आधारित टाॅक शो आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य वक्ता डाॅ. चंद्रशेखर श्रीमाली, विपिन पुरोहित और सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी होंगे। प्रदर्शनी का समापन सायं 4 बजे होगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies