Type Here to Get Search Results !

समस्याओं पर संवाद,आश्वासन पर समाधान की आस _राष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग_



-

समस्याओं पर संवाद,आश्वासन पर समाधान की आस
_राष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग_




-

औरों से हटकर
सबसे मिलकर


Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

--





-

समस्याओं पर संवाद,आश्वासन पर समाधान की आस
_राष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग_
बीकानेर। शिक्षको की विभिन्न्न समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री बो डी कल्ला से बीकानेर में मिला ।
आचार्य ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर विद्यालय कमोन्नति के बाद‌ प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यरत शिक्षकों का समायोजन करने, APO शिक्षको का पदस्थापन करवाकर वेतन आहरण करवाने,तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानान्तरण करने, काऊन्सिलिंग से 72 घण्टे पूर्व रिक्त पद खोलने, नवकमोन्नत विद्यालयों में पदो की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने,पीटीआई मे छात्र संख्या अनिवार्यता हटाने तथा सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी पद आवंटन कर पदोन्नति देने,तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी, व्याख्याता पदो
पर रुकी डीपीसी करवाने, सामाजिक ज्ञान, गृहविज्ञान वाणिज्य,चित्रकला,उद्योग सहित तृतीय श्रेणी अध्यापको की पदोन्नति हेतु हैड टीचर का पद सृजित करवाने, तथा उप्रावि में वरिष्ठ अध्यापक पद पर वर्षों से एक ही ग्रेड में बैठे शिक्षको के लिए पदोनति की राह खोलने, नवसृजित पाली, बीकानेर कार्यालयों के कार्यों को संबंधित कार्यालयों से ही सम्पादित करने, समस्त संवर्ग की रिव्यू डीपीसी के प्रस्ताव तैयार कर आरपीएससी भिजवाने,स्वामी विवेकानन्द स्कूलों में प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्ति पर गृह अथवा इच्छित जिले में पदस्थापन करवाने,बकाया नोशनल लाभ प्रकरणों का एक समान निर्णय करवाने,चतुर्थश्रेणी कार्मिकों के पद अस्थाई मनरेगा के माध्यम से भरे जाने, संगठन के मागपत्र में वर्णित समस्याओं पर संवाद कर निस्तारण करवाने, शिक्षा निदेशालय बीकानेर व समग्र शिक्षा अभियान जयपुर में समन्वय हेतु निदेशालय मुख्यालय पर समन्वय अनुभाग गठन करवाने आदि माँगो पर चर्चा कर अवगत करवाया।
शिक्षामंत्री ने समायोजन पर जल्द ही निर्णय करने,एपीओ शिक्षकों का पदस्थापन करवाकर वेतन समय पर देने की समस्या का निदान अप्रैल माह में करने हेतु आश्वस्त किया तथा पदो के सृजन की प्रक्रिया को प्रक्रियाधीन बताया, पीटीआई हेतु छात्र संख्या पर विचार कर कार्यवाही करने,तृतीय ग्रेड स्थानांतरण हेतु प्रक्रिया विचाराधीन बताई तथा समस्त संवर्ग की डीपीसी हेतु विभाग स्तर पर प्रक्रिया जारी करने, माननीय न्यायालय मे भी पक्ष रखने की बात की तथा व० अ० से भी व्याख्याता पदों पर 3 वर्ष से रुकी पदोन्नति पर विचार विमर्श जारी होना बताते हुए जल्द ही निर्णय की बात कही।
प्रदेश मीडिया स्योजक आशीष ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने जल्द ही संगठन मांग पत्र पर संगठन शिष्टमंडल के साथ जयपुर में जल्दी ही आधिकारिक वार्ता करने की बात कही।
2013 से गठित बीकानेर व पाली संयुक्त निदेशक कार्यालयो से ही समस्त कार्य करने के निर्देशों की क्रियान्विति करवाने, अन्य सभी माँगो पर सकारात्मक निर्णय की बात कही।
 संगठन शिष्टमण्डल में बीकानेर जिलामंत्री नरेंद्र आचार्य,नगर अध्यक्ष महेश कुमार समिलित थे।

-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies