बीकानेर की खबरें
कोटगेट पर विजेता गवरजा माता को संत लाल बाबाजी अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा
🐯
✍🏻 कोटगेट पर विजेता गवरजा माता को संत लाल बाबाजी अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा
बारहमासी गणगौर की गवरजा माता
के खोळ भरने का कार्यक्रम
बीकानेर। राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय संरक्षक स्मृति शेष संत
श्रद्धेय लाल बाबाजी की स्मृति में बारहमासी गणगौर की गवरजा माता के खोळ भरने
का कार्यक्रम पंच निवास, जोशीवाड़ा के आगे मुख्य मार्ग पर सम्पन्न होगा। जूनागढ़ से
वापस पानी पीकर आने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय गवरजा माता को संत लाल बाबाजी
अलंकरण स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप
जोशी ने बताया कि लाल बाबा जी परिवार के सदस्य सूरजकरण, पं.दुर्गादास,
हनुमानदास, सत्यनारायण किराडू मौजूद रहेंगे। आज लाल बाबा की स्मृति में आयोजित
इस कार्यक्रम गणगौर अलंकरण �फ्लैक्स का विमोचन दिलीप जोशी ने किया। इस
अवसर पर विजय जोशी, दुर्गादास, भूरसिंह जोशी मौजूद रहे।
🙏
CP MEDIA
0 Comments
write views