Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दो दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग में रेलवे ने 873 यात्रियों से 296510/- रुपए वसूला



--

औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

--





-


   *दो दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग में रेलवे ने 873 यात्रियों से 296510/- रुपए वसूला* 
        उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान के तहत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग बुधवार दिनांक 13.04.2023 को भी जारी रहा। बुधवार को चूरू को बेस रख कर बीकानेर-लालगढ़- सूरतगढ़- श्रीगंगानगर -भिवानी - चूरु रेल मार्ग पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस अभियान में ट्रेन संख्या 14825 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस, 14737 भिवानी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, 14731 रेवाड़ी -फाजिल्का एक्सप्रेस, 04835 हिसार- रेवाड़ी पैसेंजर, 12555 गोरखपुर- भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 19791 जयपुर -हिसार डीएमयू, 14030 मेरठ- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस व 12556 बठिंडा- गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 34 ट्रेन में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 467 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,62,410/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। । इस टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर, भिवानी और चूरु के टिकट चेकिंग दस्ते के 24 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। मंगलवार दिनांक 11.04.2023 को हुए चेकिंग में 406 यात्रियों से 134,100/- रुपए का जुर्माना प्राप्त किया गया था। इस तरह दो दिवसीय सघन टिकट चेकिंग अभियान में 873 यात्रियों से 2,96,510/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।
                  

   


-


Post a Comment

0 Comments