Type Here to Get Search Results !

बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर 17 विभूतियों का होगा सम्मान




--


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐













🖍️

-




--


बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर 17 विभूतियों का होगा सम्मान

बीकानेर, 11 अप्रेल। राव बीकाजी संस्थान की ओर से जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान विभाग व महाराजा रायसिंह जी ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर स्थापना दिवस को उल्लास एवं उमंग के साथ साथ मनाया जायेगा। इस संबंध में मंगलवार को नागरी भण्डार में संस्थान की बैठक का आयोजन किया गया। 


संस्थान अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि बीकानेर नगर 22 अप्रेल को अपनी स्थापना का 535वां स्थापना दिवस मनाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि राव जोधा के पुत्र राव बीका ने विक्रम संवत् 1545 मिति वैसाख सुदी 2 तद्नुसार ईसवी सन् 1488 दिनांक 12 अप्रेल (शनिवार) को बीकानेर की स्थापना की थी। 


  महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने कहा कि बीकानेर ने 534 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है। कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, खेलकूद आदि में भी नगर ने अपनी गहरी छाप राष्ट्रीय स्तर पर छोड़ी है। इसीके मद्देनजर इस वर्ष भी नगर स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में नगर की 17 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।


     संस्थान सचिव नरेन्द्र सिंह स्याणी ने बताया कि इस वर्ष के मुख्य समारोह का आयोजन 22 अप्रेल को राव बीकाजी की प्रतिमा स्थल परिसर में होगा।


समारोह के संयोजक प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शूटर कुमारी वेदिका शर्मा को करणी माता अवार्ड, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य व साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता नदीम अहमद नदीम को राव बीकाजी अवार्ड, शाईर जाकिर अदीब को रावत कांधल जी अवार्ड, साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य को सूरजमाल सिह राजस्थानी अवार्ड, सामाजिक संस्था ‘अवर फोर नेशन को महाराजा गंगासिंह जी अवार्ड, रंगनिर्देशक दयानंद शर्मा को अज़ीज़ आज़ाद अवार्ड, चिकित्सक डॉ. एम.दाऊदी को देश दीवान दुले सिंह अवार्ड, श्री हीरालाल हर्ष को पीर गोविंद दास अवार्ड, साहित्यकार, नाट्यलेखक एवं पत्रकार हरीश बी.शर्मा को प.विद्याधर शास्त्री अवार्ड, भंवर पृथ्वीराज रतनू को श्री करणीमाता अवार्ड, वैद्य डॉ. देवकृष्ण सारस्वत को राजमाता सुशीला कुमारी जी स्मृति अवार्ड, चित्रकार राम भादाणी व एडवेंचरिस्ट सैयद मुश्ताक अली को बीकाणा अवार्ड, शिक्षाविद हुकमचंद चौधरी को राव बीदाजी अवार्ड, शिक्षाविद् शिवनाम सिंह को बेलोजी पड़िहार अवार्ड तथा डॉ.पंकज जोशी को अमरकीर्ति अवार्ड प्रदान किया जायेगा।


  इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, किशोर एवं युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।     
बैठक में अज़ीज़ भुट्टा, संजय पुरोहित, अभिषेक आचार्य, रामलाल सोलंकी, डा.पवन दाधीच आत्माराम भाटी, डॉ. मोहम्मद फारूख चौहान, इरशाद अजीज उपस्थित रहे।

--





--


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies