Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

खेलों तथा नए क्षेत्रों में विद्यार्थियों हेतु अनेकों अवसर-कृष्ण पुरोहित













-खेलों तथा नए क्षेत्रों में विद्यार्थियों हेतु अनेकों अवसर-कृष्ण पुरोहित




-


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

-- 3 फरवरी 2023

*खेलों तथा नए क्षेत्रों में विद्यार्थियों हेतु अनेकों अवसर-कृष्ण पुरोहित*


बीकानेर 
जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी स्कूल में नौनिहालों का सम्मान कार्यक्रम के अंतिम दिन आज अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रशिक्षक किशन पुरोहित, नीरज शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर वेटरनरी यूनिवर्सिटी, डॉ अंबुज गुप्ता, राजेंद्र खत्री डायरेक्टर ओटीएस तथा रविंद्र भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे मिडिल विंग के 290 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी सत्र पर्यंत चली विभिन्न सहगामी प्रवृत्तियों के लिए सम्मानित किया गया। अपने अभिभावकों के साथ पुरस्कार ग्रहण करते समय विद्यार्थियों और माता-पिता के चेहरे पर उत्पन्न खुशी दर्शनीय थी। डायरेक्टर एटीएस ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रखने तथा उसके दुष्प्रभावो से बचाने के लिए अनुरोध किया। किशन पुरोहित ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम एक खेल में अपनी रुचि अवश्य विकसित करनी चाहिए। अभिभावकों को भी बताया कि खेलों के क्षेत्र में आज रोजगार के विभिन्न क्षेत्र छुपे हैं तथा विद्यार्थियों को सरकार द्वारा खेलों में प्रोत्साहन देने हेतु सरकारी नौकरियों में भी अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। डॉ गुप्ता ने अभिभावकों को कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की अपनी एक अलग प्रतिभा होती है शिक्षकों के सहयोग से उसे पहचान कर उसकी रूचि के अनुसार उसी क्षेत्र में बढ़ने हेतु विद्यार्थी को प्रेरित किया जाना चाहिए। नीरज शर्मा ने नए क्षेत्रों मे विद्यार्थी को अपने रुचि विकसित करने हेतु कहा आपने पशु विज्ञान के क्षेत्र में भी अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। आरएसवी परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर रविंद्र भटनागर ने किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया मिडल विंग की कोऑर्डिनेटर अंजुम भाटी तथा अंजू तिवारी एवं अन्य स्टाफ ने कार्यक्रम के संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई। 
--


Post a Comment

0 Comments