Type Here to Get Search Results !

निगम की इस महिला अधिकारी ने जान का खतरा बता पुलिस से मांगी सुरक्षा



*खबरों में...*🌐




🖍️

--




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...








-



निगम की इस महिला अधिकारी ने जान का खतरा बता पुलिस से मांगी सुरक्षा

बीकानेर । नगर निगम में सचिव पद पर तैनात महिला अधिकारी हंसा मीणा ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार
लगाई है। 

जानकारी के अनुसार हंसा मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को जरिये ई-मेल आग्रह किया है कि नगर निगम में एक पदाधिकारी, उनके पति और निजी सचिव मुझ से द्वेषता रखते हैं, इनके खिलाफ मैंने राजकार्य में बाधा और जातिसूचक गालियां निकालने का
पुलिस केस दर्ज करवाया गया था। जिसकी जांच अभी चल रही है। 

आरोप लगाते आशंका जताई है कि ये लोग प्रभावशाली और अपराधी प्रवृत्ति के होने के कारण मेरे खिलाफ जानलेवा साजिश रच रहे हैं। ऐसे में मेरी जान को खतरा है। राजकीय सेवा में होने के कारण मैं बीकानेर में अकेली रहती हूं, मेरा परिवार जयपुर में है। मुझे पूरी आशंका है कि इन लोगों के द्वारा मेरे साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
ऐसे में मेरी जान को खतरा है। इसलिए मुझे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। 


इस बीच राष्ट्रीय मीणा महासभा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नगर निगम में सचिव दलित वर्ग की अधिकारी हंसा मीणा से महापौर द्वारा अभद्र व्यवहार तथा जातिगत प्रताडि़त किया जा रहा है जो कि अत्यंत निंदनीय है। 

राष्ट्रीय मीणा महासभा के संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि जिला प्रशासन इस प्रकरण में उचित
कार्यवाही करते महापौर सुशीला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करे साथ ही श्रीमती हंसा मीणा को तत्काल कार्यभार सौंपा जाए। 

मीणा महासभा ने अल्टीमेटम दिया है कि इस प्रकरण में कोताही बरती गई तो 5 दिन बाद
कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
cpm yug



-





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies