Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वीडियो : रेसा में रोष, लगे नारे - हमारा हक हमें दो, हजारों पद रिक्त क्यों...धरना जारी R.E.S.A.



🖍️वीडियो : रेसा में रोष, लगे नारे - हमारा हक हमें दो, हजारों पद रिक्त क्यों...धरना जारी - मोहन थानवी 


-सबसे नीचे देखें 3 वीडियो 
नारे बाजी
देखें वीडियो रेसा की मांग 
देखें वीडियो रेसा का रोष



-


खबर और वीडियो नीचे है




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999




-... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें... देखें वीडियो -



-वीडियो : रेसा में रोष, लगे नारे - हमारा हक हमें दो, हजारों पद रिक्त क्यों...धरना जारी
मोहन थानवी

बीकानेर 
नवंबर 2022 से अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे रेसा (राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (R.E.S.A.)) पदाधिकारी और मेंबर्स अब बीते गुरुवार 11 जनवरी  से धरना दे रहे है। तेज सर्दी के इन दिनों में बेमियादी धरना निदेशालय के सामने लगाया गया है। सोमवार को धरनास्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने रेसा के संघर्ष और मांगों के बारे में बताया। प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति संबंधित नियमों और रेंगती प्रक्रिया से रुष्ट मेंबर्स का कहना है कि नियम-प्रावधानों को ठंडे बस्ते में डाले बैठे अधिकारियों और नेताओं को हमारी समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं है। तीन महीने में हमारे ज्ञापनों व पत्रों पर कोई तवज्जो नहीं दी गई। न ही कोई लिखित उत्तर हमें मिला है। हमें बस जुबानी जमा-खर्च में आश्वासन दिया जाता रहा है। इससे रोष से भरे  धरने में भागीदारी निभाने राजस्थान के दूर दराज के जिलों से बड़ी संख्या में रेसा सदस्य शामिल हुए हैं। -

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...देखें वीडियो


-



-



... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...देखें वीडियो


-

-

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...देखें वीडियो

-

सहसचिव बालकिशन ने पत्रकारों को बताया कि मांगों का निस्तारण अगर 20 जनवरी तक नहीं होता है तो भूख हड़ताल जैसा कदम उठाया जाएगा।यदि 20 जनवरी से पूर्व यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं कि गयी तो 21 से अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेंगा तथा फिर भी निदेशक द्वारा प्राचार्य डीपीसी नही की जाती तो आंदोलन को तेज करके विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने एक संगठन पर शिक्षा निदेशालय पर दबाव बनाकर प्रक्रिया को बाधक बनाने का आरोप भी लगाया।

उनका कहना है कि हजारों विद्यालय नेतृत्व विहीन होने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा हैं इस हेतु संगठन के मार्फत अनेक बार निदेशक को ज्ञापन दिया गया एवं उनसे प्राचार्य डीपीसी शीघ्र करने हेतु आग्रह किया गया लेकिन अभी तक आरपीएसी को डीपीसी हेतु पत्र नहीं लिखा गया हैं। 
-


- पदाधिकारी कहते हैं :-

प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति 1 अप्रैल 2022 से लंबित चल रही है एवं सरकार द्वारा वर्ष में दो बार डीपीसी का प्रावधान किया गया है जबकि अभी तक एकबार भी डीपीसी सम्पन्न नहीं करवाई गई है। राजस्थान में कार्यरत उपप्राचार्य से 2022-23 से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की जानी है और आज दिनांक तक प्रधानाचार्य के 6581 पद रिक्त है। मांगों को लेकर हमारा संघर्ष विजय हासिल करने तक जारी रखा जाएगा-

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...देखें वीडियो

--


-

-

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...देखें वीडियो

- रेसा का मतलब, सेवा

 राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (R.E.S.A.) राज्य के उपप्राचार्य , प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक कैडर की एकमात्र परिषद है , जो कि अपने कैडर के हितों की पैरवी के साथ -साथ सरकार को शिक्षा - शिक्षक - शिक्षार्थी हित हेतु रचनात्मक एवं सकारात्मक सुझाव देती रहती है । -


-देखें वीडियो नारे बाजी👇

देखें वीडियो रेसा की मांग 👇

देखें वीडियो रेसा का रोष 👇




-

... खबरें और भी हैं। 👇नीचे पढ़ें...




Post a Comment

0 Comments