*खबरों में...*🌐मुख्यमंत्री का श्रीगंगानगर दौरा
🖍️मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ में मत्था टेका, सरबत के भले के लिए की अरदास
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
--
... खबर 👇नीचे पढ़ें...
-मुख्यमंत्री का श्रीगंगानगर दौरा- मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बुड्ढ़ा जोहड़ में मत्था टेक, सरबत के भले के लिए की अरदास
21-जनवरी-2023
जयपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में ऎतिहासिक गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ (डाबला) में मत्था टेका। उन्होंने प्रदेशवासियों के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी द्वारा गहलोत एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य को सरोपा भेंट किया गया।
गहलोत ने कहा कि जिस तरह से गुरु घर में सदियों से लंगर की परंपरा चली आ रही है, उसी तरह ‘कोई भूखा नहीं सोए‘ संकल्प के साथ राज्य सरकार इंदिरा रसोई के माध्यम से सिर्फ 8 रुपए में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने श्री गुरु नानक देव और श्री गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए प्रदेशवासियों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
गहलोत ने गुरुद्वारे में बैठकर गुरु जस का गान सुना और सरोवर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, भरत राम, पूर्व विधायक सोहन नायक तथा रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।-
Comments
Post a Comment
write views