*खबरों में...*🌐
🖍️पल्लूधाम पहुँचे हजारों श्रद्धालु : हर्षोल्लास से मनाया श्री श्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव
-
-
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
--
... खबर 👇नीचे पढ़ें...
--
-
पल्लूधाम पहुँचे हजारों श्रद्धालु : हर्षोल्लास से मनाया श्री श्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव
धोक लगाने पल्लूधाम पहुँचे हजारों श्रद्धालु
हनुमानगढ़
श्री श्रीयादे माता मन्दिर एवं पूरबा प्रजापति कुम्हार धर्मशाला, पल्लू (हनुमानगढ़) में श्री श्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से प्रजापति समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मीडिया प्रभारी प्रेमचन्द हरकिया ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में पहले दिन श्री अखण्ड रामायण पाठ हुआ। दूसरे दिन पूरबा प्रजापति समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं,12वीं और महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों,खिलाड़ियों और सरकारी सेवा में चयनित होने वाले युवक-युवतियों सहित 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इसके बाद समाज का स्नेह-मिलन समारोह हुआ।
संध्याकाल में माता के भण्डारे में लंगर के बाद सुन्दर-सुगन्धित फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से महामाई श्री श्रीयादे का दरबार सजाया गया।रात्रि जागरण में सुन्दर मालिया पार्टी नाथवाणा द्वारा महामाई का गुणगान किया गया। प्रजापति समाज के माता भक्तों ने मधुर भजनों की रसधार में नृत्य कर महोत्सव की प्रसन्नता व्यक्त की।
श्री श्रीयादे माता युवा मण्डल पल्लू के सेवादारों और मंदिर-धर्मशाला सेवा समिति ने सम्पूर्ण व्यवस्था बनाने में योगदान दिया। महोत्सव में पल्लू संरपच देवकीनन्दन जोशी और गांव खोडां सरपंच चेतराम पिंगोरिया सहित गणमान्य समाज बन्धुओं ने मंच को सुशोभित किया। पूरबा प्रजापति कुम्हार धर्मशाला सेवा समिति पल्लू (हनुमानगढ़) के अध्यक्ष एडवोकेट देवीलाल मोरवाल और समस्त कार्यकारिणी ने महोत्सव में भाग लेने वाले हजारों श्रद्धालुओं समाज-बन्धुओं, माताओं-बहनों, बच्चे-बुजुर्गों का आभार व्यक्त किया। समारोह का मंच संचालन प्रेमचन्द हरकिया ने किया। इस प्रकार 21 जनवरी शाम से प्रारम्भ हुआ महोत्सव 24 जनवरी को सम्पन्न हुआ।
-
0 Comments
write views