Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता निभाने वाले वाले समूहों का हुआ सम्मान






*खबरों में...*🌐



🖍️राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता निभाने वाले वाले समूहों का हुआ सम्मान


-

-






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999









--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...















-राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता निभाने वाले वाले समूहों का हुआ सम्मान

संख्यात्मक एवं गुणात्मक दृष्टि से राजस्थान की राष्ट्रीय जम्बूरी ने बनाई अलग पहचान


बीकानेर, 21 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर द्वारा पाली के रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता करने वाल ग्रुप प्रभारियों का सम्मान किया गया। 

मंडल मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए .एच. गौरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक स्टेट कमिश्नर स्काउट एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉ. विजय शंकर आचार्य मौजूद रहे।

 सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में जिले से 351 संभागियों के दल ने सहभागिता की। प्रदेश ने इस राष्ट्रीय जंबूरी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। बीकानेर द्वारा बनाया गया स्टेट गेट प्रथम स्थान पर रहा।

 साथ ही बैंड प्रदर्शन, शिविर कला, नृत्य, फूड प्लाजा, आदि विषयों में उच्च प्रदर्शन किया। 
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में अपने आपको स्थापित करते हैं। उनकी जीवनशैली उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती है।


सहायक स्टेट कमिश्नर जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। जोशी ने कहा कि संख्यात्मक एवं गुणात्मक दृष्टि से राजस्थान की राष्ट्रीय जम्बूरी ने एक अलग पहचान बनाई हैं।


इस अवसर पर देवानंद पुरोहित, सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, मांगीलाल सुथार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने किया।-


Post a Comment

0 Comments