Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय संचार ब्यूरो की पाँच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी* *तीसरे दिन विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन



🖍️केंद्रीय संचार ब्यूरो की पाँच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी*

 *तीसरे दिन विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन


--






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999




-... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें... -



-*केंद्रीय संचार ब्यूरो की पाँच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी*
 *तीसरे दिन विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन*
 बीकानेर, 16 जनवरी। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। 
प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बेटियों के संरक्षण हेतु विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के साथ-साथ राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से बेटियों के संरक्षण हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उड़ान योजना तथा आई. एम. शक्ति योजना एक मील का पत्थर साबित हो रही है। बेटियों को बोझ ना समझे इस उद्देश्य से राज्य सरकार सामूहिक विवाह योजना आदि के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु प्रयासरत है। सहायक विकास अधिकारी चुन्नीलाल ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को कहा कि हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर भारत को स्वच्छ बनाना है। इस और आज का युवा धीरे-धीरे जागृत हो रहा है। इस कार्य हेतु शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए जिससे अन्य लोगों को एक संदेश जाए। आरसेटी की प्रतिनिधि सना मिर्जा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर दर्शकों के लिए पुशअप्स प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा उनकी योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल्स लगाए गए हैं। इनमें महिला व बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, जिला अग्रणी बैंक, डाक विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, उद्योग विभाग, आरसेटी, स्वास्थ्य विभाग आदि सम्मिलित हैं।
इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रमुख घटनाओं के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में विविध योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें वर्चुअल रियलिटी, मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री कैमेरा, सेल्फी मिरर, विशाल एलईडी स्क्रीन, टीवी आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 18 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी।-

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...


--



... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...


--

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...

--


--

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...

--


--

... खबर और है। 👇नीचे पढ़ें...

--


--

... खबरें और भी हैं। 👇नीचे पढ़ें...




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies