*खबरों में...*🌐
🖍️
--
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
--
... खबर 👇नीचे पढ़ें...
--
-
इंटरस्टेट गैंग का शातिर नकबजन पकड़ा गया,
बीकानेर । सैंधमारी कर घर से लाखों का माल पार करने के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्य गैंग के शातिर नकबजन
को गिरतार किया है। पुलिस ने दो सितंबर को परिवादिया सुमन द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है।
परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाते
हुए बताया था कि वह अपने घर पर
ताला लगाकर खेत चली गयी थी।
अगले दिन आसपास के लोगों की
सूचना पर जब वह घर पहुंची तो देखा
की ताले टूटे हुए है और लाखों रूपए के
आभूषण, नकदी चोरी कर ले गए।
जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी सहित अनेक
तकनीकी संसाधनों से चोरी की गैंग का
पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले में
जांच के दौरान पूर्व में रावला निवासी
सुभाष मेघवाल और हनुमानगढ़
निवासी रवि कुमार सोनी को गिरतार
जाकर जेल भिजवाया जा चुका है।
दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया
गया माल बरामद किया और साथ ही
घटना में प्रयुक्त कार को भी जत किया
था।
अब इस मामले में फरार चल रहे
पंजाब निवासी राकेश कुमार शर्मा को
गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में
पेश किया जहां से आरोपी को पुलिस
अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस
के अनुसार आरोपी अंतर्राजीय स्तर का
नकबजन है और प्रदेश के विभिन्न थानों
में मुकदमें दर्ज है।-
0 Comments
write views