Type Here to Get Search Results !

निवेश पर बड़े लाभ का झांसा देकर कारोबारी से करोड़ों की ठगी froude



✳️✴️निवेश पर बड़े लाभ का झांसा देकर कारोबारी से करोड़ों की ठगी 🔆














*खबरों में बीकानेर*

✍️

निवेश पर बड़े लाभ का झांसा देकर कारोबारी से करोड़ों की ठगी 

जाल बिछाकर विदेशी ठगों ने राजस्थान के व्यापारी को लगाई 16 करोड़ की चपत bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर* जोधपुर । विदेशी ठगों ने मोबाइल के माध्यम से जाल बिछाकर राजस्थान के जोधपुर निवासी एक व्यापारी से 16 करोड से अधिक की राशि ठग ली। जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी से विदेश में बैठे ठगों ने निवेश करने पर 20 से 40 प्रतिशत रिटर्न देने का झांसा दिया। जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के इस मामले के अनुसार पावटा क्षेत्र निवासी अरविंद कालानी हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर हैं। उनके बनाए प्रोडक्ट्स का अमेरिका और अन्य कई देशों में निर्यात होता है।
विगतवार : करीब एक महीने पहले 31 अक्टूबर को अरविंद के पास वॉट्सऐप पर इस्ला डोमिनिक का मैसेज आया। उसने खुद की कंपनी का नाम मेटा ऑप्शन बताया। इसकी वेबसाइट का पता भी भेजा। इसके बाद उसने अरविंद के वॉट्सऐप पर ही माइक बी फोरे, इंड्रयू रिच, राफेल सोरोस और निक फॅल्कर से एडवाइजर के रूप में संपर्क करवाया। सभी विदेशी नाम होने से अरविंद उसके झांसे में आ गए। उसने चार टिप्स देने वालों से कालानी की बात भी करवाई। उन्होंने टिप्स देने के बदले चालीस फीसदी कमीशन मांगा। कहा कि ये राशि उसी दिन जमा करवानी होगी। साथ ही कहा कि एक्सपोर्टर का मुनाफा उसके वॉलेट में रहेगा, जो निश्चित समय व लिमिट से मिलेगा। 

इसके बाद कालानी ने मेंबरशिप लेकर चांदी की ट्रेडिंग की। 
एक्सपोर्टर ठगों के इरादे भांप न पाए इसके लिए उसे वेबसाइट से चांदी, सोना और क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग करवाई जाती रही। उसके वॉलेट में डॉलर में मुनाफा भी जुड़ता रहा। 1 नवंबर से यह सिलसिला शुरू हुआ और इसमें पहले कुछ दिनों में एक्सपोट्रर के वॉलेट में मुनाफे के 22 लाख रुपये आए। 

21 नवंबर तक उसके वॉलेट में 49 करोड़ रुपये लाभ जमा हो गया। उसने अपना पैसा लेना चाहा लेकिन ठगों ने कहा कि यह राशि अभी नहीं मिलेगी। इसके लिए पांच करोड़ रुपये देकर मेंबरशिप बढ़ानी होगी। वह पांच करोड़ रुपये न जमा कर पाया तो ठगों ने लाभ देने से इनकार कर उसे चैट से रिमूव कर दिया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। 

पीड़ित की शिकायत पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल के एसीपी मांगीलाल राठौड मामले की जांच कर रहे हैं। राठौड के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये ठग देश में कई लोगों को शिकार बना चुके हैं। एक्सपोर्टर जिन खातों में रुपये जमा करता था, उन पर बैंक का होल्ड लगा हुआ है। मुंबई स्थित बैंक के खातों में होल्ड की राशि 810 करोड़ रुपये है।



जाल बिछाकर विदेशी ठगों ने राजस्थान के व्यापारी को लगाई 16 करोड़ की चपत bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर* जोधपुर । विदेशी ठगों ने मोबाइल के माध्यम से जाल बिछाकर राजस्थान के जोधपुर निवासी एक व्यापारी से 16 करोड से अधिक की राशि ठग ली। जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी से विदेश में बैठे ठगों ने निवेश करने पर 20 से 40 प्रतिशत रिटर्न देने का झांसा दिया। जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के इस मामले के अनुसार पावटा क्षेत्र निवासी अरविंद कालानी हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर हैं। उनके बनाए प्रोडक्ट्स का अमेरिका और अन्य कई देशों में निर्यात होता है।
विगतवार : करीब एक महीने पहले 31 अक्टूबर को अरविंद के पास वॉट्सऐप पर इस्ला डोमिनिक का मैसेज आया। उसने खुद की कंपनी का नाम मेटा ऑप्शन बताया। इसकी वेबसाइट का पता भी भेजा। इसके बाद उसने अरविंद के वॉट्सऐप पर ही माइक बी फोरे, इंड्रयू रिच, राफेल सोरोस और निक फॅल्कर से एडवाइजर के रूप में संपर्क करवाया। सभी विदेशी नाम होने से अरविंद उसके झांसे में आ गए। उसने चार टिप्स देने वालों से कालानी की बात भी करवाई। उन्होंने टिप्स देने के बदले चालीस फीसदी कमीशन मांगा। कहा कि ये राशि उसी दिन जमा करवानी होगी। साथ ही कहा कि एक्सपोर्टर का मुनाफा उसके वॉलेट में रहेगा, जो निश्चित समय व लिमिट से मिलेगा। 

इसके बाद कालानी ने मेंबरशिप लेकर चांदी की ट्रेडिंग की। 
एक्सपोर्टर ठगों के इरादे भांप न पाए इसके लिए उसे वेबसाइट से चांदी, सोना और क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग करवाई जाती रही। उसके वॉलेट में डॉलर में मुनाफा भी जुड़ता रहा। 1 नवंबर से यह सिलसिला शुरू हुआ और इसमें पहले कुछ दिनों में एक्सपोट्रर के वॉलेट में मुनाफे के 22 लाख रुपये आए। 

21 नवंबर तक उसके वॉलेट में 49 करोड़ रुपये लाभ जमा हो गया। उसने अपना पैसा लेना चाहा लेकिन ठगों ने कहा कि यह राशि अभी नहीं मिलेगी। इसके लिए पांच करोड़ रुपये देकर मेंबरशिप बढ़ानी होगी। वह पांच करोड़ रुपये न जमा कर पाया तो ठगों ने लाभ देने से इनकार कर उसे चैट से रिमूव कर दिया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। 

पीड़ित की शिकायत पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल के एसीपी मांगीलाल राठौड मामले की जांच कर रहे हैं। राठौड के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये ठग देश में कई लोगों को शिकार बना चुके हैं। एक्सपोर्टर जिन खातों में रुपये जमा करता था, उन पर बैंक का होल्ड लगा हुआ है। मुंबई स्थित बैंक के खातों में होल्ड की राशि 810 करोड़ रुपये है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies