Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी गुरुवार से




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:








औरों से हटकर सबसे मिलकर
✍️   


 राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 4 वर्ष
जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी गुरुवार से
बीकानेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी 22 से 24 दिसंबर तक रविंद्र रंगमंच परिषद में आयोजित की जाएगी।


जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा गत चार वर्षों की विभिन्न गतिविधियों को सौ से अधिक चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इनके अलावा जिला स्तर पर 25 विभागों की स्टाल्स लगाई जाएंगी। इनमें विभागीय कार्यों और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कॉलेज स्तर की प्रतियोगिताएं सोमवार से प्रारंभ हुई। इनमें मॉडल स्टेट राजस्थान तथा राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 

वहीं जिले की 366 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। प्रत्येक ग्राम सभा के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही गत 4 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान इसका विमोचन भी किया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments