Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिलीप कुमार को याद किया





✳️



✴️दिलीप कुमार को याद किया



🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

दिलीप कुमार को याद किया


बीकानेर 
 स्टार कला केंद्र द्वारा अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की 100 वी जयंती पर स्टार कला केंद्र के कार्यालय में दिलीप कुमार कि अभिनय को याद किया गया।  उन पर फिल्माए गीत प्रस्तुत किए गए।  मुख्य अतिथि एन डी रंगा समाजसेवी थे। अध्यक्षता एम रफीक कादरी व इंद्र छंगानी ने की। 

संस्था के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया की इस अवसर पर गायक कलाकार एम रफीक कादरी ने जब दिल से दिल टकराता है मत पूछिए क्या हो जाता है सुना कर कार्यक्रम का आगाज किया। 

सिराजुद्दीन खोखर ने दिलरुबा मैंने तेरे प्यार में क्या क्या ना किया दिल दिया दर्द लिया सुनाकर वाहवाही लूटी। 

अनवर अजमेरी ने आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 

इस अवसर पर अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी ललित शर्मा ने भी दिलीप कुमार के गाए गीत प्रस्तुत किए। 

इस अवसर पर मोहम्मद दीन मोहम्मद साबिर और जाकिर हुसैन उपस्थित थे। 









Post a Comment

0 Comments