Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्काउट गाइड रक्तदान शिविर के रक्तदाताओंं का सम्मान




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:











औरों से हटकर सबसे मिलकर
✍️   
स्काउट गाइड रक्तदान शिविर के रक्तदाताओंं का सम्मान
     बीकानेर 23 दिसम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के स्थानीय संघ बीकानेर कार्यालय मे स्व. सुभाष चन्द्र ,स्व. कैलाश कुमार एवं स्व डूंगरमल सुथार की नवी पुण्यतिथि आयोजित कार्यक्रम में रक्तदाताओंं का सम्मान किया गया, जिन्होंने गत 29 नवंबर को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया था । सम्मानितजनों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए l
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शिवराम सिंह झाझरिया, सीईओ श्री जैन पीजी कॉलेज ने रक्तदान की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए रक्तदाताओं की प्रशंसा की l विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विजय शंकर आचार्य ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम की अध्यक्षता पीके मित्तल ने की l सम्मान समारोह में देवानंद पुरोहित, मांगीलाल सुथार ,ओपन रोवर क्रू के घनश्याम स्वामी, मंडल उप प्रधान -केसरी चंद सुथार ,एलटी -धनवंती बिश्नोई , चंचल चौधरी , बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस के एजेंसी प्रबंधक ओमप्रकाश सुथार शामिल थे l मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव भुवनेश्वर साध ने किया l

 





Post a Comment

0 Comments