✳️✴️🔆
*खबरों में बीकानेर*
✍️
पीबीएम अस्पताल आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों के परिवार चिरंजीवी योजना के तहत हों पंजीकृत
*जिला कलक्टर ने ली बैठक*
बीकानेर, 2 दिसंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में पहुंचने वाले समस्त मरीजों के परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि ओपीडी में जांच के लिए आने वाले मरीजों का पंजीकरण इस योजना में सुनिश्चित करवाने के लिए ईमित्र खुलवाएं। आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को योजना के लाभ की जानकारी दें और सभी का मौके पर पंजीकरण करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि आरजीएचएस के समस्त रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो। साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के नाम सूचना बोर्ड पर लिखने के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आधारभूत सुविधाओं को लेकर कोई परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई, मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण, पार्कों के रख रखाव और सौंदर्यकरण आदि कार्य की भी समीक्षा की।
0 Comments
write views