✳️✴️लगोरी खेल में बीकानेर ने स्टेट ट्रॉफी जीती🔆
*खबरों में बीकानेर*
✍️
लगोरी खेल में बीकानेर ने स्टेट ट्रॉफी जीती
लगोरी राजस्थानी : सतोळ।
यह एक खेल है जो ज्यादातर १० से ज्यादा उम्र वाले ही खेलते हैं। लगोरी राजस्थान में तथा बैंगलोर, चेन्नई में काफी प्रसिद्ध है। राजस्थानी भाषा में इसे सतोळ या सतोलिया के नाम से जाना जाता है। इस खेल में बॉल और पत्थर के 7 टुकड़े लिए जाते हैं।
लगोरी खेल में बीकानेर ने स्टेट ट्रॉफी जीती
बीकानेर, 1 दिसंबर I 66 वीं राज्य स्तरीय
खेलकूद प्रतियोगिता में लगोरी खेल में बीकानेर जिले के छात्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है I पिपलाई सवाई माधोपुर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित टूर्नामेंट में भाग ले कर लौटे दल प्रभारी धर्म वीर सिंह नरूका ने बताया कि 19 वर्ष एवं 17 वर्ष वर्ग में कुल 99 टीमों ने भाग लिया I बीकानेर जिले से चारों वर्गों से 60 खिलाडियों ने भाग लिया I फाइनल मैच में बीकानेर ने नागौर जिले को हरा कर राज्य स्तरीय ट्राफी पर कब्जा किया I टीम के प्रबंधक मंगतू राम एवं प्रशिक्षक सुभाष जाखड़ तथा रणवीर पूनिया थे I
बीकानेर, 1 दिसंबर I 66 वीं राज्य स्तरीय
खेलकूद प्रतियोगिता में लगोरी खेल में बीकानेर जिले के छात्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है I पिपलाई सवाई माधोपुर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित टूर्नामेंट में भाग ले कर लौटे दल प्रभारी धर्म वीर सिंह नरूका ने बताया कि 19 वर्ष एवं 17 वर्ष वर्ग में कुल 99 टीमों ने भाग लिया I बीकानेर जिले से चारों वर्गों से 60 खिलाडियों ने भाग लिया I फाइनल मैच में बीकानेर ने नागौर जिले को हरा कर राज्य स्तरीय ट्राफी पर कब्जा किया I टीम के प्रबंधक मंगतू राम एवं प्रशिक्षक सुभाष जाखड़ तथा रणवीर पूनिया थे I
Comments
Post a Comment
write views