Type Here to Get Search Results !

यूं अंतस का नाद बह निकला सुरसरि बनकर... कविमित्र समूह ( राज.) की मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन antas ka naad



✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️



यूं अंतस का नाद बह निकला सुरसरि बनकर... कविमित्र समूह ( राज.) की मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन 

कविमित्र समूह (राज.) द्वारा वर्ष के अंतिम माह के प्रथम रविवार दि.04/05/2022 को एक अखिल राजस्थान काव्यगोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया। गोष्ठी का प्रारंभ जोधपुर की ज्योति तिवारी ने 'कभी दुख - कभी सुख बन जाती है जिंदगी / कभी हँसाती - कभी रूलाती है जिंदगी ' से किया। 

जोधपुर की शिवानी पुरोहित ने 'किसी कठिन कविता के मुश्किल छंद की तरह है वह लड़की / किसी महान कवि की कालजयी कृति' सुना कर युवा स्त्री के संघर्ष को रेखांकित किया। शायर अशफाक अहमद फौजदार ने गजल 'इंसां की जिंदगी का राज खुला मेरे आगे /टहनी से इक हसीं गुल गिरा मेरे आगे' से दाद पाई। लुधियाना से रोशनी ने प्रेम को कुछ इस तरह कहा - आंखों की पनीली उदासी /होठों की बर्फीली मुस्कुराहट /कब प्रेम में बदल गये पता न चला। चंद्रभान विश्नोई ने 'तारों भरी रात में मेरे भीतर उतरती वह कविता / शामिल था जिसमें अनुराग तुम्हारा '। 


वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद वैष्णव ने 'बस इतना बता दो अपने जज्बात कहां ले जाकर फेंकू /परेशान हो गया हूँ इनको सहेजते सहेजते ' एवं युवा कवि नितेश व्यास बाबजी ने 'धूप के धागों से वो बुनती है गर्माहट/ जैसे अंगुलियां वादक की वीणा पर राग को बुनती' सुना कर सिलसिले को बढाया। 

बीकानेर से वरिष्ठ साहित्यकार मोनिका गौड ने मर्मस्पर्शी रचना 'तुम चमकती धूप सी बांहें फैलाये / सहलाते रहे एकलापे (अकेलापन) का शीश / यूं अंतस का नाद बह निकला सुरसरि बनकर' का पाठ किया। 

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हाल डा.रामप्रसाद दाधीच सम्मान प्राप्त कवि दशरथ कुमार सोलंकी ने 'तुम्हारे तन- मन के नेह का मेह/ कितना तरसाता है मुझे/और फिर सरसा भी जाता है' सुना कर रस विभोर कर दिया। 

वरिष्ठ साहित्यकार मुख्य अतिथि कमलेश तिवारी ने 'यूं ही नहीं जन्म लेता है कवि कोई /पीड़ा चरम पर पहूंच रूपांतरित होती है मनज रूप में' सुना कर पंत जी की याद दिला दी। 

अंत में कार्यक्रम की सदारत करते उदयपुर से कवि व चिंतक शैलेंद्र ढड्ढा 'सुधर्मा' ने 'संबल'कविता का वाचन किया। 

कार्यक्रम में गीतांजलि व्यास , डा.फतेह सिंह भाटी , खुरशीद खैराडी आदि साहित्यकार भी उपस्थित रहे। संस्था सचिव प्रमोद वैष्णव ने धन्यवाद प्रेषित किया। 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies