Type Here to Get Search Results !

दसियों चोरियां की, डकैती की बना रहे थे 6 नकबजन, गिरफ्तार



✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️

दसियों चोरियां की, डकैती की बना रहे थे 6 नकबजन, गिरफ्तार 

बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते दबोचे गए नकबजन गैंग के छह सदस्‍यों ने पुलिस पूछताछ में बीकानेर व श्रीगंगानगर में चोरी की करीब एक दर्जन वारदातें कबूली है।

पूगल थानाप्रभारी विकास विश्रोई ने बताया कि रिमांड पर चल रहे नकबजन बीते करीब छह महीनों से चोरी की वारदातों में लिप्‍त हैं। इस गैंग का मास्टर माइंड खाजूवाला का मुकेश पुत्र केशराम और श्रीगंगानगर का मंगलाराम पुत्र मनोहर लाल है। यह दोनों ही अपनी पूरी गैंग ऑपरेट करते हैं। इन दोनों ने ही अपनी गैंग को खाजूवाला इलाके में बुला लिया और कस्बे में एक बैंक डकैती की योजना बनाई। लेकिन, वे वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्‍थे चढ गए। बताया जाता है कि नकबजनों की यह गैंग अय्याशी और नशेबाजी के लिये वारदातों को अंजाम देती है। 

ये हैं गैंग के सदस्‍य…

खाजूवाला के 28 केवाईडी निवासी मुकेश 18 पुत्र केशराराम, फाजिल्का के बोदीवाला निवासी जयप्रकाश 22 पुत्र दलीप कुमार, श्रीगंगानगर के गणेशगढ़ 22 एमएल निवासी सुरेन्द्र 28 पुत्र सतपाल, 23 एमएल गणेशगढ़ निवासी जयसिंह 40 पुत्र भादरराम, श्रीगंगानगर के लालगढ़ थाना क्षेत्र के बादल चक बुधरावाली हाल भागसर निवासी मंगलाराम 27 पुत्र मनोहरलाल एवं लालगढ़ थाना क्षेत्र के बादल चक बुधरावाली हाल भागसर निवासी महेन्द्र 31 पुत्र मनोहरलाल है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies