Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उरमूल डेयरी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे नोपाराम जाखड़, 3 महीने में रखेंगे पक्ष





✳️उरमूल डेयरी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे नोपाराम जाखड़, 3 महीने में रखेंगे पक्ष



✴️
फोटो साभार पत्रिका 


🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

उरमूल डेयरी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे नोपाराम जाखड़, 3 महीने में रखेंगे पक्ष


बीकानेर, 8 दिसम्बर। गत अक्टूबर के पहले पखवाड़े में उरमूल डेयरी चेयरमैन पद से बर्खास्त नोपाराम जाखड़ को राजस्थान उच्च न्यायालय ने राहत प्रदान करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए 3 महीने का वक दिया है। उच्च न्यायालय के इस संबंधित निर्देश के बाद  निहितार्थ यह है कि जाखड़ उरमूल डेयरी चैयरमैन के पद पर बने रहेंगे।   
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सह-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने गत 12 अक्टूबर को तीसरी संतान की जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए नोपाराम को चैयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ जाखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जाखड़ की ओर से अधिवक्ता सचिन आचार्य व फाल्गुन बुच ने पैरवी की।








Post a Comment

0 Comments