Type Here to Get Search Results !

लक्ष्य निर्धारित कर इसे हासिल करने में जुट जाएं बेटियां ऊर्जा मंत्री ने 38 मेघावी बेटियों को प्रदान की स्कूटी की चाबी




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:











औरों से हटकर सबसे मिलकर
✍️   


लक्ष्य निर्धारित कर इसे हासिल करने में जुट जाएं बेटियां
ऊर्जा मंत्री ने 38 मेघावी बेटियों को प्रदान की स्कूटी की चाबी

बीकानेर, 23 दिसंबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मेघावी छात्राएं उज्ज्वल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और पूर्ण मनोयोग के साथ इसे प्राप्त करने में जुट जाएं।
श्री भाटी ने गुरुवार को राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जा रही है। वर्ष 2018 तक जहां 3600 मेघावी बालिकाओं को स्कूटी मिलती थी। वहीं अगले वर्ष से इसकी संख्या बढ़ाकर 20 हजार कर दी जाएगी। इससे बालिकाओं में उच्च शिक्षा के प्रोत्साहन को और अधिक बल मिलेगा। 


उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में प्रदेश में जहां 230 राजकीय महाविद्यालय ही थे, वहीं गत 4 वर्षों में 211 नए राजकीय कॉलेज खोलकर उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन की संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। इनमें से 50 महाविद्यालय बालिकाओं के लिए गए है। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों से बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।



ऊर्जा मंत्री ने बताया कि चार साल में जिले को भी 9 नए महाविद्यालयों की सौगात मिली है। इस दौरान प्रदेश में 1650 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं। चार हजार से अधिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान प्रदेश के तहत पहला राज्य है जहां प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक के निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है।


 उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवाओं में आने वाले कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने मेघावी छात्राओं को स्कूटी की चाबी प्रदान की।
 इससे पहले राजकीय एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजयश्री गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया।


 अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। औसहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि इस वर्ष 142 मेघावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।

 राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने कहा कि गत वर्षों में बीकानेर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। स्कूटी वितरण के नोडल डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा ने बताया कि काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 141 और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत एक छात्रा को स्कूटी प्रदान की जा रही है। पहले चरण में 38 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की गई।


इस अवसर पर इंदिरा गोस्वामी तथा झंवर लाल सेठिया सहित एम एस कॉलेज स्टाफ सदस्य, मेघावी छात्राएं तथा उनके परिजन मौजूद रहे।


 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies