Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर महिला मंडल स्कूल में बाल अधिकार सप्ताह : सेमिनार और रंगोली प्रतियोगिता हुई


खबरों में बीकानेर


🌞













👇











औरों से हटकर सबसे मिलकर





✍️

बीकानेर महिला मंडल स्कूल में बाल अधिकार सप्ताह : सेमिनार और रंगोली प्रतियोगिता हुई

बीकानेर

चाइल्ड हैल्पलाइन संस्था 1098 द्वारा श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल में बाल अधिकार सप्ताह के अर्न्तगत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। 

स्कूल प्रबंधन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता और बाल अधिकार विषय पर वाद-विवाद का भी आयोजन किया गया। 

सेमिनार में इस संस्था के प्रधानाचार्य संस्थापक, अध्यक्ष, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ एवं स्कूल के बच्चों को बाल यौन शोषण क्या है के बारे में अवगत कराया गया जिसे बैड टच कह सकते हैं। इस सेमिनार में बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी, गुड टच और सुरक्षित/असुरक्षित संपर्क, सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी गई। 

संस्था निर्देशक गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के साथ बढ़ते यौन शोषण के प्रति उन्हें सावधान करना था। बच्चे ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सके और भविष्य में सावधानी बरत सके। इस सेमिनार में सभ्य व शालीन भाषा का प्रयोग करते बताया गया कि वे अपने माता-पिता के साथ सब कुछ शेयर कर सकते हैं। छोटी उम्र में ही बच्चों के साथ विश्वास का विश्ता कायम करना बेहद जरूरी होता है।

महिला मंडल स्कूल समय-समय पर इस तरह के सेमिनार से बच्चों को उनके आसपास हो रहे अपराधों के बारे में सचेत करता रहता है। सेमिनार में बच्चों को गुड टच के बारे में बताते हुए कब हमें सुरक्षित महसूस होता है और कब हमें असुरक्षित के बारे में जारूक किया। चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 तथा महिला मंडल स्कूल में इस सेमिनार का सफल आयोजन हुआ।


Post a Comment

0 Comments