खबरों में बीकानेर
🌞
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
सड़क हादसे में एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत
जोधपुर । पाली सिरोही
मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में
एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत
हो गई। यह पूरा परिवार गुजरात के कच्छ
भुज में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तभी
शिवगंज सुमेरपुर मार्ग पर उनकी कार
सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई
जिससे कि मौके पर ही सभी की मौत हो
गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार को
काट कर शवों को बाहर निकाला गया।
घटना पाली जिले की शरद में घटित हुई
थी। गुलाब सिंह नेगी की कार सामने से
आ रहे एक ट्रक से टकरा गई कार में नेगी
की पत्नी अनीता बेटा अनिरुद्ध और एक
10 साल की बेटी भी साथ में थी।
0 Comments
write views