Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सफाई अभियान के दौरान काटा जन्मदिन का केक और फिर वापिस लग गए सफाई अभियान में


खबरों में बीकानेर



👇












औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

सफाई अभियान के दौरान काटा जन्मदिन का केक और फिर वापिस लग गए सफाई अभियान में


bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर*
बीकानेर। रविवार 6/11/22 वृद्जन भ्रमण पथ पर आज टीम ऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान चल रहा था . टीम के कोर्डिनेटर का सुधीश शर्मा का जन्म दिवस भी आज ही था . टीम की एक सदस्य केक लेकर अभियान स्थल पर ही आ गए . टीम ने केक कटवाया और वापिस सफाई अभियान में लग गए .


टीम ऑवर फॉर नेशन स्वछ्ता को समर्पित है एवं पिछले ६ वर्षो से हर रविवार श्रमदान कर सफाई अभियान करते है . टीम के सदस्य बीकानेर के बुद्धिजीवी वर्ग से है . एवं किसी प्रकार का चंदा , दान या शुल्क नहीं लेते . स्थान की कायापलट के सिद्धांत पर श्रमदान करते है .


Post a Comment

0 Comments