🔆धन्य है कलेक्टर साहब और धन्य हैं आपके संस्कार✳️✴️
*खबरों में बीकानेर*
✍️
*धन्य है कलेक्टर साहब और धन्य हैं आपके संस्कार*
(भवानी आचार्य)
बीकानेर. जिले का राज्य का और यहां तक कि देश का प्रशासनिक दायित्व सम्भालने वाले काबिल आई ए एस अधिकारियों को तथाकथित नेता अगर यूँ ही फटकारते रहे तो यह बहुत शर्म की बात है I जो लोग चौबीस घंटे जनता की सेवा के लिए संलग्न हैं,जो अपना घर बार छोड़ कर सातों दिन लगातार प्रशासनिक व्यवस्था सम्भालने में लगे रहते हैं उनको पांच साल के कार्यकाल वाले अस्थाई मंत्री द्वारा बेइज्जत करना इस देश के लिए शुभ संकेत नहीं है I
बीकानेर के जिला कलेक्टर को मंत्री ने बैठक से जाने के लिए बोल दिया और कलेक्टर तथा समूची ब्यूरोक्रेसी खामोश रही तो इसका मतलब यह नहीं कि मंत्री का कोई आतंक है,इसका सीधा सा मतलब है कि ये ब्यूरोक्रेट सहनशील हैं इनकी समझ बहुत बड़ी है और दृष्टिकोण बहुत विशाल हैं,यही कारण है कि जिला कलेक्टर खामोश रहे और बहुत समझदारी से ये साबित कर दिया कि संघ लोक सेवा आयोग यूँ ही हर किसी को जन साधारण की कमान नहीं सोंप देता I
आप धन्य हैं कलेक्टर साहब और धन्य है आपके संस्कार, जो आप सहज रहे और इसको तूल नहीं दिया I
0 Comments
write views