खबरों में बीकानेर
👇
अंतरराज्यीय कृषक भ्रमण दल हुआ रवाना
बीकानेर, 7 नवंबर। कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकों को जानने के लिए सोमवार को कृषकों का दल सातदिवसीय भ्रमण लिए रवाना हुआ।
कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि यह दल हिसार, लुधियाना, करनाल,
गुरूग्राम एवं नई दिल्ली के कृषि संस्थानों का भ्रमण करेगा। भ्रमण दल को कृषि (विस्तार)
संयुक्त निदेशक डॉ. उदयभान और चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परियोजना उप निदेशक (आत्मा) ममता कुमारी एवं जगवीर बेनीवाल मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि भ्रमण दल प्रभारी राकेश बिश्नोई एवं सहायक कृषि अधिकारी राजेश बिश्नोई दल के साथ रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस भ्रमण से राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर हो रही कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकों से कृषकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने अवसर मिलेगा, जिससे कारण कृषक नवीन तकनीकों का उपयोग अपने अपने क्षेत्र में कर सकेंगे।
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
0 Comments
write views