Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर कलेक्टर-मंत्री मामला : अधिकारी मीटिंग का करेंगे बायकॉट



✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️

बीकानेर कलेक्टर-मंत्री मामला : अधिकारी मीटिंग का करेंगे बायकॉट

बीकानेर । बीकानेर में पंचायत राज मंत्री
रमेशचंद मीणा और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के प्रकरण के चलते 
अधिकारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को आरएएस, तहसीलदारों सहित कई अधिकारियों ने सरकारी मीटिंग्स में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी। कई संगठनों ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। 

इस कंट्रोवर्सी में अब तक दर्जनों कर्मचारी व अधिकारी संगठन अपनी तरफ से विरोध दर्ज करवा चुके हैं। आरएएस अधिकारी और तहसीलदार संगठनों ने मीटिंग्स के बाद निर्णय
किया कि वो अब सरकारी मीटिंग्स में हिस्सा नहीं लेंगे। 

हालांकि ये अधिकारी अपने ऑफिस में
नियमित काम करेंगे ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। 

अधिकारियों की डिमांड है कि मंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। इन संगठनों के पदाधिकारी गुरुवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

अब तक बड़ी संख्या में कर्मचारी संगठन इस
बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैं। 

उधर, आईएएस एसोसिएशन ने भी जयपुर में विरोध दर्ज कराया। मुख्य सचिव को अल्टीमेटम भी दिया लेकिन मंत्री मीणा की ओर से इस पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 





>

Post a Comment

0 Comments