खबरों में बीकानेर
👇
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में गूंजा गीत-संगीत
कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर। फन वर्ल्ड वाटर पार्क के ओनर नेमीचंद गहलोत की ओर से रविवार दोपहर को नाल गांव स्थित फन वर्ल्ड वाटर पार्क प्रांगण मे दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के संयोजक गायक कलाकार अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबू जयशंकर जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यास अध्यक्ष ओर पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद ने की।
इस मौके पर बीकानेर के स्थानीय गायक कलाकार अनवर अजमेरी, विजय सिंह बिदावत, सुमन पंवार, सिराजुद्दीन खोखर, श्याम सुंदर सांखला,अहमद हसन कादरी, राधेश्याम ओझा, प्रवीण शर्मा, प्रेम प्रसाद सिरोही, रामगोपाल सिरोही, मेघराज नांगल,रामनिवास मीणा आदि ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कवि नेमीचंद गहलोत व शिव दाधीच ने कविता पाठ किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता एनडी कादरी, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व शहर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, भाजपा नेता शांति देवी चौहान, पूर्व शहर भाजपा जिला मंत्री एवं शहर कार्यकारिणी सदस्य अनिल पाहूजा, बीकानेर देहात कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, समाज सेवी दिलीप कुमार मोदी, मनोज कुमार मोदी, कांग्रेस नेता मिलन गहलोत, भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान, वसुंधरा बिग्रेड की बीकानेर अध्यक्ष नवनीत कौर, कांग्रेस नेत्री मुमताज शेख, प्रियंका गहलोत, कांग्रेस सेवा दल के नरसिंह महाराज, जयसिंह चौहान,गणेश सोनी सहित आदि लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं।
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
0 Comments
write views